IND vs SA: साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने दिल्ली में तीनों फॉर्मेट की सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया. हर फॉर्मेट में अलग कप्तान टीम की कमान संभालेगा. टी-20 में सूर्यकुमार यादव, वनडे में केएल राहुल और टेस्ट में रोहित शर्मा कप्तानी करेंगे. रोहित और विराट कोहली ने वाइट बॉल क्रिकेट से खुद को अलग करने का फैसला लिया है. दोनों ने टी20 और वनडे में नहीं खेलेंगे.
तीनों फॉर्मेट में अगल कप्तान
गुरुवार 30 नवंबर को नई दिल्ली में सेलेक्शन कमेटी की मीटिंग हुई, जिसमें तीनों फॉर्मेट के लिए स्क्वाड का ऐलान किया गया. सबसे ज्यादा नजरें इस बात पर थीं कि क्या रोहित शर्मा टी20 और वनडे फॉर्मेट के लिए खेलेंगे और अगर रहेंगे तो क्या वो टी20 में टीम की कमान संभालना जारी रखेंगे. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि बीसीसीआई रोहित शर्मा को टी20 वर्ल्ड कप के लिए मना रहा है.
संजू सैमसन को मौका
वनडे टीम में संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल की वापसी हुई है. रजत पाटीदार को भी मौका मिला है. वहीं वनडे टीम में शुभमन गिल को मौका नहीं मिला है. बता दें कि 10 दिसंबर से शुरू होने जा रहे इस दौरे पर टीम इंडिया को 3 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इस दौरे के लिए टीम 6 दिसंबर को रवाना होगी.
इंडिया की टी-20 टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और दीपक चाहर.
इंडिया की वनडे टीम
केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर.
इंडिया की टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान) और प्रसिद्ध कृष्णा.
India’s squad for 2 Tests: Rohit Sharma (C), Shubman Gill, Yashasvi Jaiswal, Virat Kohli, Shreyas Iyer, Ruturaj Gaikwad, Ishan Kishan (wk), KL Rahul (wk), Ravichandran Ashwin, Ravindra Jadeja, Shardul Thakur, Mohd. Siraj, Mukesh Kumar, Mohd. Shami*, Jasprit Bumrah (VC), Prasidh…
— BCCI (@BCCI) November 30, 2023
भारत का साउथ अफ्रीका दौरा
टी20 सीरीज का शेड्यूल
10 दिसंबर- पहला टी20
12 दिसंबर- दूसरा टी20
14 दिसंबर- तीसरा टी20
ODI सीरीज का शेड्यलू
17 दिसंबर- पहला वनडे
19 दिसंबर- दूसरा वनडे
21 दिसंबर- तीसरा वनडे
टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
26-30 दिसंबर- पहला टेस्ट
3-7 जनवरी- दूसरा टेस्ट