India vs South Africa: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव चोटिल हो गए जिससे भारत के सामने एक बड़ी समस्या खड़ी हो सकती थी. 14 दिसंबर को खेले गए मुकाबले में 100 रन बनाने वाले सूर्यकुमार की चोट इतनी गंभीर थी कि उनको मेडिकल और बाकी स्टॉफ के लोगों द्वारा बाहर ले जाया गया.
भारत ने सूर्या के प्रचंड शतक से ये मैच तो आसानी से जीत लिया लेकिन कप्तान की हालत लेकर एक बार तो मामला बैचेनी भरा हो गया था. इसके बाद जडेजा को कप्तानी संभालनी पड़ी थी.
ये मामला भारत की फील्डिंग के दौरान का है जब शुरुआती ओवरों में सूर्यकुमार यादव अपना बायां टखना चोटिल करा बैठे. ये गेंद बाउंड्री पर जा रही थी जिसको रोकने के लिए यादव ने तेजी दिखाई और झुककर बॉल उठाने के प्रयास में अपना टखना मुड़ा बैठे.
इसके बाद फिजियो के उपचार के बावजूद जब उनको राहत नहीं मिली तो उन्हें मैदान के बाहर ले जाया गया.
हालांकि दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज ने एक बड़ी राहत भरी अपडेट जारी की है. मैच को जीतने के बाद प्रजेंटेशन के बाद सूर्यकुमार ने बताया, "मैं अच्छा हूं. मैं चल पा रहा हूं तो ये इतनी गंभीर चोट नहीं है."
इस मैच में 56 गेंदों पर100 रनों की पारी खेलने वाले सूर्यकुमार प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद 7वें आसमान पर थे. उन्होंने कहा, जब आप शतक लगाकर जीतते हैं तो ये और भी शानदार अहसास होता है.
इससे पहले सूर्यकुमार यादव विराट कोहली के साथ टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले भारतीय बने थे.
भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज बराबर कर ली है. सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते हो नहीं पाया था. दूसरा मैच साउथ अफ्रीका ने जीता. तीसरा मैच भारत के नाम रहा.