किस काम का है ऐसा टैलेंट...? माइकल वॉन ने उठाया टीम इंडिया की उपलब्धियों पर बड़ा सवाल

India vs South Africa: पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर माइकल वॉन ने शुक्रवार को कहा कि भारत दुनिया की सबसे कम उपलब्धि हासिल करने वाली क्रिकेट टीमों में से एक है.

Antriksh Singh

IND vs SA: पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर माइकल वॉन ने शुक्रवार को कहा कि भारत दुनिया की सबसे कम उपलब्धि हासिल करने वाली क्रिकेट टीमों में से एक है.

अक्सर देखने में आया है कि टीम इंडिया मुश्किल चुनौतियों पर लाइन पार करने में कामयाब नहीं रहे. उन्होंने कई सालों में क्रिकेट की दुनिया में अपना डंका जरूर मचाया है लेकिन वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से चूक गए हैं. आईसीसी इवेंट को जीतने से कोसों दूर रहे हैं. 

मार्क वॉ से पूछा सवाल

अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज जीतने का सपना चूर हो चुका है. इन सब चीजों के बीच ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच के दौरान वॉन ने मार्क वॉ से पूछा कि क्या उन्हें लगता है कि भारत दुनिया की सबसे कम उपलब्धि हासिल करने वाली खेल टीमों में से एक है. वॉ ने सीधे तौर पर जवाब नहीं दिया, बल्कि उसी सवाल को वॉन से पूछ लिया.

हुनर के मुताबिक नहीं मिलती जीत

वॉन ने फॉक्स स्पोर्ट्स पैनल में बात करते हुए कहा, "उन्होंने हाल के दिनों में ज्यादा कुछ नहीं जीता है. मुझे लगता है कि वे (कम उपलब्धि हासिल करने वाली टीम) हैं. वे कुछ भी नहीं जीतते हैं. आखिरी बार उन्होंने कब कुछ जीता था? उनके पास जो सारा टैलेंट है, उनका पूरा हुनर है  और उन्हें और ज्यादा हासिल करना चाहिए था."

उन्होंने यह भी कहा कि भारत को अपने टैलेंट को देखते हुए जितना हासिल करना चाहिए था, उससे कहीं ज्यादा हासिल करना चाहिए था.

उन्होंने कहा, "वे एक अच्छी टीम हैं. उनके पास काफी टैलेंट है, लेकिन उनके पास मौजूद सभी टैलेंट और संसाधनों के साथ, मुझे नहीं लगता कि वे जीतते हैं."

पारी और 32 रन से हार

गुरुवार को, विराट कोहली ने अर्धशतक बनाया, लेकिन भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ओपनिंग टेस्ट में नाकाम रहा और पारी और 32 रन से हार गया.

भारत अपनी दूसरी पारी में 34.1 ओवर में 131 रन पर आउट हो गया, इसके बाद उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को 108.4 ओवर में 408 रन पर आउट कर दिया. मेहमानों ने पहली पारी में 245 रन बनाए थे.

गुरुवार को, दक्षिण अफ्रीका ने रातोंरात के स्कोर 256/5 में 152 रन जोड़कर अपनी कुल बढ़त 163 रन तक पहुंचा दी.

प्रोटियाज के पेस तिकड़ी नेनडे बर्गर (4/33), कगिसो रबाडा (2/32) और मार्को जेनसेन (3/36) ने फिर अनुशासित बॉलिंग के साथ मेहमानों का दम निकाल दिया.