IND vs SA 2nd Test: केपटाउन में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच खेला जाएगा. इस सीरीज में भारतीय टीम अभी 1-0 से पीछे चल रही है. दोनों टीमों के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार 2 बजे से शुरू होगा.
पहले गेंदबाजी तो बाद में बल्लेबाजों को मिलेगी मदद
केपटाउन की पिच टेस्ट मैच के पहले हाफ में उछाल और तेज गति के लिए जानी जाती है. जिससे की गेंदबाजों को मदद मिलती है लेकिन दूसरे हाफ में ये ठीक उलट हो जाता है यानी पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती है. यानी उछाल और गति पहले से कम हो जाती है. इसके साथ ही जो टीम यहां टॉस जीतकर गेंदबाजी करता है उसके लिए फायदा रहता है. इसलिए दोनों ही टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेंगी.
यहां देख सकेंगे मैच
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाला दूसरा टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार 2 बजे से खेला जाएगा. इसका सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे. वहीं डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी आप इसके लाइव स्ट्रीमिंग का लुप्फ उठा सकेंगे. लेकिन इसको देखने के लिए आपके पास हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन होना चाहिए.
संभावित प्लेइंग 11 (भारत) -
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार
संभावित प्लेइंग 11 (साउथ अफ्रीका) -
टोनी डी जोरजी, डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, वियान मुल्डर, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को जेनसन, कैगिसो रबाडा, गेराल्ड कोएत्जी और नंद्रे बर्गर