साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल का टिकट कटाने उतरेगी टीम इंडिया
U19 Word Cup: अंडर-19 विश्व कप में सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला साउथ अफ्रीका से होना है. जिसमें भारतीय टीम अपने जीत का अभियान जारी रखना चाहेगी.
U19 Word Cup: आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अब तक अजेय रही है. सीरीज के सेमीफाइनल में भी इंडिया अपने इस अभियान को जारी रखना चाहेगी. मंगलवार 06 फरवरी को मेजबान साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम सेमीफाइनल में जीत हासिल करके फाइनल का टिकट कटाना चाहेगी.
मुशीर खान ने विरोधी टीम की उखेड़ी बखिया
भारतीय टीम की बात करें सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. जहां पूरी टीम ने ऑलराउंडर प्रदर्शन किया है वहीं मुशीर खान ने विरोधी टीम के गेंदबाजों की बखिया उखेड़ दी है. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में पांच मैच के दौरान 83.50 की औसत से 334 रन बना चुके हैं. इस दौरान दो शतक और एक अर्धशतक लगा चुके हैं.
भारत-पाकिस्तान के बीच हो सकता है फाइनल मुकाबला
अंडर-19 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जहां एक तरफ भारत का मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ है. वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है. इस वजह से ऐसी संभावना जताई जा रही है कि टूर्नामेंट के फाइनल में भारत का मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ है.