IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों का दूसरा मैच 3 जनवरी को केपटाउन में खेला जाना है. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों की गेंदबाजी को लेकर साउथ अफ्रीका के पूर्व गेंदबाज एलन डोनाल्ड ने सुझाव दिया है. एलन डोनाल्ड ने कहा है कि भारतीय गेंदबाजों को अच्छी लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी करनी होगी. उन्होंने ये भी बताया कि जैसे-जैसे मैच में दिन बितेगा वैसे-वैसे ये पिच बल्लेबाजों के लिए आसान होती जाएगी.
शुरुआती ओवरों में मिलेगी सफलता
साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड ने केपटाउन मैदान के बारे में बताया कि यहां पर गेंदबाजों की मुश्किलें बढ़ेंगी, हालांकि शुरुआती 25-30 ओवर गेंदबाजों के पक्ष में रह सकती है. यानी पिच पर नई गेंद से गेंदबाजी करना ज्यादा आसान होगा और उससे विकेट निकालना भी बेहतर होगा. वहीं दिन में आगे बढ़ते ही पिच बल्लेबाजों के मुफिद हो जाएगी. इस पिच पर गेंदबाजों को सब्र के साथ गेंदबाजी करनी होगी.
टेस्ट मैचों की ऐसी है स्थिति
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को एक पारी और 32 रनों से हार मिली थी. जिसके वजह से मेजबान टीम 1-0 से आगे है. अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 3 जनवरी को कैपटाउन के मैदान पर खेला जाएगा. भारतीय टीम इस टेस्ट मैच को जीतकर साउथ अफ्रीका से सीरीज को 1-1 से बराबर करना चाहेगी. वहीं साउथ अफ्रीका इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी.