IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केप टाउन में खेला गया दूसरा टेस्ट टीम इंडिया ने 7 विकेट से अपने नाम किया. यह जीत कप्तान रोहित शर्मा के लिए बेहद खास रही. उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. खास बात ये भी है कि केप टाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर टीम इंडिया की यह पहली टेस्ट जीत है. टीम इंडिया ने इस जीत के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से ड्रा कराई.
आइए हम उन दस बड़े रिकॉर्ड पर नजर डाल लेते हैं, जो जिनके चलते यह टेस्ट खास बना.
- भारत ने साउथ अफ्रीका को दूसरे टेस्ट में दोनों टीमें 4 पारियां मिलाकर भी 107 ओवर ही बल्लेबाजी कर सकीं. ये 147 साल के टेस्ट इतिहास का सबसे छोटा मुकाबला रहा, जिसका रिजल्ट निकला है.
- ओवर फेंके जाने के हिसाब से यह टेस्ट इतिहास का सबसे छोटा सफल मैच साबित हुआ. अफ्रीका ने 60.1 (36.5 और 23.2) ओवर बल्लेबाजी की, जबकि टीम इंडिया ने 46.5 (34.5 और 12) ओवर बैटिंग की. कुल मिलाकर 107 ओवरों में रिजल्ट निकल गया.
- 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के दोनों मैच कुल 5 दिन तक भी नहीं चले. पहला टेस्ट 3 दिन में खत्म हो गया था, जिसे अफ्रीका ने पारी और 32 रनों से जीता था, जबकि दूसरा टेस्ट एक दिन और दूसरे सेशन में ही खत्म हो गया, जिसे टीम इंडिया ने 7 विकेट से अपने नाम किया.
- केप टाउन के न्यूलैंड्स मैदान में टीम इंडिया पहली दफा कोई टेस्ट जीती है. भारत ने 1993 में यहां पहली बार टेस्ट खेला था, तब से लेकर अब तक टीम इंडिया को 4 मैचों में हार मिली, जबकि 2 मुकाबले ड्रॉ रहे.
- रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका में एमएस धोनी के बाद टेस्ट सीरीज ड्रा कराने वाले दूसरे कप्तान बने हैं. धोनी ने साल 2010 में यह कमाल किया था.
- टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा केप टाउन टेस्ट जीतने वाले पहले एशियाई कैप्टन बने हैं. इस मैदान पर रोहित से पहले अब तक कोई भी एशियन टीम टेस्ट नहीं जीत सकी थी.
- रोहित शर्मा अफ्रीकी सरजमीं पर कोई टेस्ट जीतने वाले चौथे भारतीय कप्तान बने हैं. रोहित से पहले एमएस धोनी, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली ये कमाल कर चुके हैं.
- टीम इंडिया दुनिया के सबसे ज्यादा 58 मैदानों पर टेस्ट जीतने वाली टीम बनी है. केप टाउन में जीत दर्ज कर उसने ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ा है, ऑस्ट्रेलिया ने 57 मैदानों पर टेस्ट जीते हैं. अब भारत 58 मैदानों पर जीत के साथ उससे आगे निकल गया है.
- केप टाउन टेस्ट में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. उन्होंने पहली पारी में 15 रन देकर 6 और दूसरी पारी में 31 रन देकर एक विकेट लिया.
- इस सीरीज में 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' संयुक्त रूप से भारत के जसप्रीत बुमराह और साउथ अफ्रीका के डीन एल्गर को दिया गया. बुमराह ने 12 शिकार किए, जबकि डीन एल्गर ने सबसे ज्यादा 201 रन बनाए.