IND vs SA: साउथ अफ्रीका दौरा टीम इंडिया के लिए खास रहा है. भारत ने पहले वनडे सीरीज को 2-1 से नाम किया फिर टेस्ट सीरीज 1-1 बराबरी पर खत्म कराई. टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट केप टाउन में खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज इतिहास रच दिया. रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली ये टीम ऐसी पहली एशियाई टीम बनी है, जिसने इस मैदान पर जीत दर्ज की.
इस जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा बेहद खुश दिखे. उन्होंने इस जीत को गर्व करने वाली जीत करार दिया. साथ ही उन्होंने भारतीय टीम के जीत के 3 हीरो के नाम भी गिनाए हैं. मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा केप टाउन में टेस्ट जीतना एक महान उपलब्धि है. सेंचुरियन में हमने गलतियां की, जिससे हमे सीखना था. हमने शानदार वापसी की, खासकर हमारे गेंदबाजों ने. हमने कुछ योजनाएं बनाईं और लड़कों को इसका फायदा भी मिला.
🗣️🗣️ We can take a lot of pride from this series.#TeamIndia Captain Rohit Sharma talks about the importance of bouncing back hard and winning their first ever Test in Cape Town 👌👌#SAvIND | @ImRo45 pic.twitter.com/JFB5wr27xs
— BCCI (@BCCI) January 4, 2024
रोहित ने बताया कि हमने पहली पारी में 98 रन की बढ़त हासिल करने के लिए अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन आखिरी 6 विकेट देखकर अच्छा नहीं लगा. रोहित ने बताया कि उन्हें पता था कि ये टेस्ट छोटा होगा, इसलिए रन मायने रखते हैं. पहली पारी में बढ़त लेना बहुत जरूरी था, जिसका फायदा भी मिला.
रोहित शर्मा ने मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच बने मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा 'बहुत खास, कुछ ऐसा जो आपको अक्सर देखने को नहीं मिलता. हमने चीजों को सरल रखने की बात की और वही हुआ. पिच ने बाकी काम कर दिया. रोहित ने मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार को जीत का हीरो करार दिया और इन तीनों ही गेंदबाजों को बहुत सारा श्रेय दिया.
जसप्रीत बुमराह- पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 6 विकेट
मोहम्मद सिराज- पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 1 विकेट
मुकेश कुमार- पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में भी 2 विकेट
केप टाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी. भारत ने उसे पहली पारी में 55 पर ऑलआउट कर दिया. फिर भारतीय टीम पहली पारी में 153 रन ही बना सकी. पहली पारी में 98 रन की बढ़त के बाद भारत ने अफ्रीका को दूसरी पारी में 176 रन पर समेटा. इस तरह उसे 79 रन का टारगेट मिला था. टीम इंडिया ने इसे 12वें ओवर में हासिल कर लिया. यह टेस्ट 2 दिन में खत्म हो गया.