menu-icon
India Daily

IND vs SA:  दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया में शामिल हुए आवेश खान, बुमराह को मिलेगा अपना जोड़ीदार

IND vs SA: भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले तेज गेंदबाज आवेश को खान लिया गया है.. आवेश पहले से ही दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हैं.

auth-image
Edited By: Antriksh Singh
Avesh khan

IND vs SA: तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए आवेश खान को टीम में शामिल कर लिया गया है. शमी चोटिल होने के कारण पहले टेस्ट में नहीं खेल पाए थे और दूसरे टेस्ट में भी फिट नहीं हो पाए, इसलिए उनकी जगह आवेश को लिया गया है.

अच्छा प्रदर्शन किया

आवेश पहले से ही दक्षिण अफ्रीका दौरे पर थे और वनडे सीरीज़ में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था. वह अभी भारत ए टीम के साथ खेल रहे हैं और उन्होंने एक मैच में 5 विकेट भी लिए हैं. उनके आने से भारतीय टीम के पेस अटैक को मजबूती मिलेगी. आवेश ने अब तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट के 38 मैचों में 22.65 की औसत से 149 विकेट लिए हैं. 

भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन खराब

पहले टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा था और रोहित शर्मा ने बाकी तेज गेंदबाजों को बुमराह का साथ देने की जरूरत बताई थी. मैच के बाद रोहित ने कहा, "यह 400 रन का विकेट नहीं था और हमने बहुत रन दे दिए. हमने गेंद को इधर-उधर फेंका, लेकिन ऐसा होता है. आप एक ही गेंदबाज (बुमराह) पर निर्भर नहीं रह सकते, बाकी तीन तेज गेंदबाजों को भी अपनी भूमिका निभाने की जरूरत थी. हम दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजी से सीख सकते हैं."

रोहित ने स्वीकार किया कि हालांकि प्रयास में कमी नहीं थी, लेकिन बुमराह अकेले मेजबान बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बना सके.

दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, केएस भरत (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, आवेश खान