menu-icon
India Daily

IND vs SA:  रोहित-विराट की टी20 वापसी पर अगरकर जल्द ही करेंगे बड़ा खुलासा! केपटाउन में होगी दोनों दिग्गजों से बात

IND vs SA: भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ता रोहित और विराट की टी20 वापसी पर बात करने दक्षिण अफ्रीका जाएंगे!

auth-image
Edited By: Antriksh Singh
Rohit Sharma, Virat kohli,

India vs South Africa: बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन में कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से उनकी टी20 क्रिकेट में वापसी को लेकर बात करेंगे. दोनों दिग्गज खिलाड़ी टी20 विश्व कप 2022 के बाद से ही इस प्रारूप से बाहर चल रहे हैं, लेकिन जून 2024 में होने वाले टी20 विश्व कप के मद्देनजर चयनकर्ता उनकी योजनाओं को समझना चाहते हैं.

केपटाउन में सिलेक्टरों का जमावड़ा

अगरकर के अलावा दो अन्य चयनकर्ता शिव सुंदर दास और सलील अंकोला पहले ही दक्षिण अफ्रीका में भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए मौजूद हैं. हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि रोहित-विराट आगामी भारत-अफगानिस्तान टी20 सीरीज में खेलेंगे या नहीं.

रोहित से बात की जाएगी

यहां तक कि अगर वे खेलते भी हैं, तो उनके तीनों मैचों में खेलने की संभावना कम है. रोहित और विराट दोनों ही भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पिछले हफ्ते इस बात का खुलासा किया था रोहित से बात की जाएगी.

रोहित और विराट के अलावा, अजीत अगरकर भारतीय मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से भी बात करेंगे. वे आईपीएल 2024 के दौरान निगरानी रखने के लिए 30 खिलाड़ियों की शॉर्टलिस्ट बनाएंगे.

भारत-अफगानिस्तान पर कम ध्यान

हालांकि, 11 जनवरी से शुरू होने वाली भारत-अफगानिस्तान टी20 सीरीज पर ज्यादा ध्यान नहीं होगा. भले ही विराट कोहली और रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट में वापसी करें, लेकिन भारत-अफगानिस्तान सीरीज उनकी वापसी का मंच नहीं हो सकता है.

इसके बजाय, आईपीएल 2024 वह मंच होगा जहां दोनों अपने कौशल को निखारेंगे, जबकि भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज मुख्य आकर्षण रहेगी.

इसका कारण ये है कि सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या फिट नहीं हैं. अफगानिस्तान सीरीज से ज्यादा कुछ पता नहीं चलने वाला है. सब कुछ आईपीएल के पहले महीने के आधार पर तय किया जाएगा.