menu-icon
India Daily

IND vs SA: 'सूर्या दादा' की पिटाई से कराह उठे अफ्रीकी गेंदबाज, जोहान्सबर्ग में खेली धांसू शतकीय पारी

IND vs SA: भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तीसरे टी20 में शानदार शतक जड़ दिया है. जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में सूर्या का बल्ला खूब चला.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Suryakumar Yadav

 IND vs SA: भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तीसरे टी20 में शानदार शतक जड़ दिया है. जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में सूर्या का बल्ला खूब चला. उन्होंने 56 गेंदों में 100 रन की पारी खेली. शतकीय पारी के दौरान 7 चौके और 8 छक्के लगाए. इसके साथ ही भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. सूर्यकुमार यादव ने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. 

सूर्या ने टी-20 इंटरनेशनल में चौथा शतक है. वे भारत की ओर से सबसे ज्यादा टी-20 सेंचुरी जमाने वाले बैटर की सूची में रोहित  शर्मा और मैक्सवेल की बराबरी पर आ गए हैं. 

रंग ने दिखे 'सूर्या दादा'

निर्णायक मुकाबले में सूर्यकुमार ने अपन रंग दिखाया. वांडरर्स मैदान के मैदान पर आते ही पांचवें गेयर में बल्लेबाजी शुरू कर दी. अफ्रीकन गेंदबाजों को मैदान के चारों तरफ मार लगाई. पहले बैटिंग कर रही टीम इंडिया ने तीसरे ओवर में 29 रन पर 2 विकेट गंवा दिए थे, जब सूर्या की क्रीज पर एंट्री हुई. पावरप्ले में मिले जुले प्रदर्शन के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और यशस्वी जायसवाल ने जमकर रन बनाए. बीच के 10 ओवर में टीम इंडिया ने 99 रन बनाने में महज एक विकेट गंवाया.

मैच में साउथ अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. मार्करम ने अपनी टीम में 3 बदलाव किए हैं. ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसेन और गेराल्ड कोएत्जी को टीम से बाहर किया गया. जबकि डोनावन फेरेरा, केशव महाराज और नांद्रे बर्गर को एंट्री मिली है. जबकि भारतीय टीम बिना बदलाव के उतरी.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत : यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, रवींद्र जड़ेजा, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार

दक्षिण अफ्रीका : रीजा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, एंडिले फेहलुकवायो, नंद्रे बर्गर, लिज़ाद विलियम्स, तबरेज़ शम्सी, ओटनील बार्टमैन