IND vs SA 3rd T20I: सूर्या की सेंचुरी, कुलदीप का पंजा...भारत ने अफ्रीका को 106 रनों से धोया, सीरीज 1-1 से बराबर

IND vs SA 3rd T20I:  भारतीय क्रिकेट टीम ने तीसरे टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 106 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त दी और सीरीज 1-1 से बराबर की. जानिए मैच का पूरा हाल.

Bhoopendra Rai

IND vs SA 3rd T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने 106 रनों से बड़ी जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ ही उनसे 1-1 से सीरीज बराबर की. पहला मुकाबला बारिश के चलते रद्दो हो गया था. फिर दूसरे मैच में मेजबान टीम ने जीत दर्ज की थी. आखिरी का मुकाबला सूर्या ब्रिगेड ने अपने नाम किया. फाइनल मुकाबले में सूर्यकुमार यादव और कुलदीप यादव हीरो रहे. सूर्या ने जहां अपने टी20 करियर का चौथा शतक ठोका तो वहीं कुलदीप ने विकेट का पंजा खोलकर प्रोटियाज को धराशायी कर दिया. 

कुलदीप ने सबसे ज्यादा विकेट झटके

भारतीय गेंदबाजों के सामने कोई भी अफ्रीकी बल्लेबाज जोहांसबर्ग की पिच पर टिक नहीं पाया. कुलदीप यादव ने 2.5 ओवरों में सिर्फ 17 रन दिए और 5 विकेट निकाले. उनके अलावा रवींद्र जडेजा ने 3 ओवरों में 25 रन देकर 2 शिकार किए. मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह को 1-1 सफलता मिली.