IND vs SA 3rd T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने 106 रनों से बड़ी जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ ही उनसे 1-1 से सीरीज बराबर की. पहला मुकाबला बारिश के चलते रद्दो हो गया था. फिर दूसरे मैच में मेजबान टीम ने जीत दर्ज की थी. आखिरी का मुकाबला सूर्या ब्रिगेड ने अपने नाम किया. फाइनल मुकाबले में सूर्यकुमार यादव और कुलदीप यादव हीरो रहे. सूर्या ने जहां अपने टी20 करियर का चौथा शतक ठोका तो वहीं कुलदीप ने विकेट का पंजा खोलकर प्रोटियाज को धराशायी कर दिया.
Also Read
🇿🇦 1-1 🇮🇳
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 14, 2023
The T20I series trophy is shared 🤝 #SAvIND pic.twitter.com/q2MHRUH44N
अगर मुकाबले की बात करें तो पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 202 रनों का लक्ष्य मेजबान टीम को दिया था. सूर्या के बल्ले से 56 गेंदों में 7 चौके और 8 छक्के निकले. उन्होंने पूरे 100 रन बनाए और आउट हो गए. उनके अलावा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 41 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्के जड़कर 60 रनों का योगदान दिया.
Suryakumar Yadav's CENTURY, Kuldeep Yadav's FIVE power India to a dominant win, the T20I series ends 1-1 #SAvIND
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 14, 2023
▶️ https://t.co/wMWhQ2sfNW pic.twitter.com/C2BcRyvz5b
203 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका को दूसरे ओवर में ही मैथ्यू ब्रीटेक के रूप में झटका लगा. इसके बाद चौथे ओवर में रीजा हैंड्रिक्स 8 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान एडिन मारक्रम ने 25 रन बनाए. वहीं डेविड मिलर ने सबसे ज्यादा 35 रनों का योगदान दिया.
Kuldeep finishes with five and finishes the game @StarSportsIndia
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 14, 2023
Tune-in to the 3rd #SAvIND T20I LIVE NOW | Star Sports Network #Cricket pic.twitter.com/dZwHk4SmvD
भारतीय गेंदबाजों के सामने कोई भी अफ्रीकी बल्लेबाज जोहांसबर्ग की पिच पर टिक नहीं पाया. कुलदीप यादव ने 2.5 ओवरों में सिर्फ 17 रन दिए और 5 विकेट निकाले. उनके अलावा रवींद्र जडेजा ने 3 ओवरों में 25 रन देकर 2 शिकार किए. मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह को 1-1 सफलता मिली.