IND vs SA 2nd Test: डर पैदा करना अच्छा है, अफ्रीका के इस गेंदबाज ने 'रोहित एंड कंपनी' को दे डाली खुली चुनौती
IND vs SA 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केप टाउन में दूसरा टेस्ट खेला जाना है. इससे पहले नांद्रे बर्गर ने टीम इंडिया को चेतावनी दी है.
IND vs SA 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया को पारी और 32 रनों से शिकस्त मिली थी. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के लिए डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर ने कमाल का खेल दिखाया और कुल 7 शिकार किए. वह जीत के हीरो बनकर उभरे. अब केपटाउन में होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले इस गेंदबाज ने भारतीय टीम को खुली चुनौती दे दी है. जानिए क्या कहा...
नांद्रे बर्गर ने पहले टेस्ट जीतने के बाद कहा 'मुझे नहीं लगता कि मैं ऐसा करना चाहूंगा, लेकिन मैं समझा नहीं सकता कि यह कैसा लगता है और मैं कभी इसका अनुभव नहीं करना चाहता हूं. किसी के अंदर डर पैदा करने में सक्षम होना अच्छा है, अगर मैं इसे किसी तरह से कर सकता हूं तो.'
पहली पारी में बर्गर का प्रदर्शन
दरअसल, पहले टेस्ट में नांद्रे बर्गर टीम इंडिया के बल्लेबाजों पर भारी पड़ते थे. सेंचुरियन की पिच पर पहली पारी उन्होंने कुल 15.4 ओवरों के स्पेल में 50 रन देते हुए 3 विकेट चटकाए थे. इस दौरान ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को 17 और शुभमन गिल को 2 रनों के निजी स्कोर पर आउट किया था. इसके बाद उन्होंने शतक जमाने वाले केएल राहुल का भी शिकार किया था.
दूसरी पारी में बर्गर का प्रदर्शन
बर्गर ने दूसरी पारी में भी कमाल किया और 10 ओवरों के स्पेल में 33 रन देते हुए 4 विकेट चटकाए. दूसरी पारी में भी उन्होंने यशस्वी जायसवाल (5) और केएल राहुल (4) का विकेट चटकाया. इसके बाद उन्होंने सिराज और अश्विन को भी पवेलियन भेजा. 4 विकेट लेकर उन्होंने टीम इंडिया की कमर तोड़ दी और अपनी टीम को जिताने में अहम योगदान दिया. अब वह दूसरे टेस्ट के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
सीरीज में 1-1 से बराबरी करना चाहेगी टीम इंडिया
टी20 और वनडे सीरीज अपने नाम कर चुकी टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका में सीरीज जीतने का सपना टूट गया. पहले मैच में उसे बड़ी हार मिली है, हालांकि अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी करने के इरादे से मैदान में होंगी.