IND vs SA 2nd T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज़ का दूसरा मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है. पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. दूसरे टी-20 में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करेगी.
तीन मैच की इस सीरीज़ का पहला मुकाबला बारिश की वजह से नहीं हो पाया था, दूसरा मैच भी बारिश के साये में ही हो रहा है. टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में इस सीरीज में मैदान पर उतरी है, टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले भारतीय टीम किस तरह से अपनी तैयारी करती है ये इसी सीरीज़ से साफ हो जाएगा.
About 40 minutes to toss and we are witnessing a steady drizzle. ☔ #SAvIND https://t.co/eMsb79d2UN pic.twitter.com/28bzBMBY98
— BCCI (@BCCI) December 12, 2023
पोर्ट एलिजाबेथ मैदान पर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला मुकाबला खेला जा रहा है. ऐसे में टीम इंडिया की यंग ब्रिगेड जीत हासिल कर बढ़त हासिल करना चाहेगी. दूसरी ओर मेजबान टीम सीरीज में आगे होना चाहेगी. भारत और साउथ अफ्रीका टीम के बीच अब तक टी-20 फॉर्मेट में कुल 8 सीरीज खेली गई हैं. इसमें चार भारत जीता और 2 में साउथ अफ्रीका को जीत मिली है. 2 सीरीज ड्रॉ भी रहीं.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): मैथ्यू ब्रीट्ज़के, रीज़ा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जेनसन, एंडिले फेहलुकवायो, गेराल्ड कोएत्ज़ी, लिज़ाद विलियम्स, तबरेज़ शम्सी
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (डब्ल्यू), रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार