menu-icon
India Daily

IND vs SA 2nd T20: 68 रनों की दमदार परी खेलने के बाद भी रिंकू सिंह ने क्यों बोला Sorry, जानें

IND vs SA 2nd T20: टीम इंडिया को रिंकू सिंह के रूप में एक नया सितारा मिला है. उन्होंने दूसरे मुकाबले में छक्के से खिड़की का शीशा तोड़ने के लिए माफी मांगी.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
Rinku

IND vs SA 2nd T20:  भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 12 दिसंबर को खेला गया दूसरा टी20 मुकाबला अफ्रीकी टीम ने 5 विकेट से अपने नाम किया. इस मुकाबले रिंकू सिंह ने 68 रनों की दमदार पारी खेली, इसके बाद भी टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी. मैच हारने के बाद रिंकू सिंह ने सॉरी कहा है. आइए जान लेते हैं इसके पीछे की आखिर क्या वजह है.

दरअसल, मैच के बाद बीसीसीआई ने बुधवार सुबह अपने ऑफिशियल ट्विटर हेंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें रिंकू सिंह नजर आ रहे हैं. उन्होंने वीडियो में बताया कि 'जब मैं बैटिंग करने मैदान पर गया तो हमारे तीन विकेट गिर चुके थे और काफी मुश्किल था, सूर्या भाई के साथ जब मैं खेल रहा था, तो उनसे बात हुई.

रिंकू सिंह ने वीडियो में खुलासा करते हुए बताया कि ' सूर्या ने उनसे कहा कि जैसे खेलता आ रहा है वैसे खेल, मैंने शुरू में थोड़ा समय लिया, क्योंकि विकेट को समझने में थोड़ी मुश्किल हो रही थी. इसके बाद थोड़ा सेट हुआ तो हिट लगने लगे गए थे. 

रिंकू सिंह ने क्यों कहा सॉरी?

साउथ अफ्रीका के कप्तान एडिन मार्रक्रम के 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का मार कर मीडिया बॉक्स का शीशा तोड़ दिया था. इसे लेकर उन्होंने माफी मांगी. रिंकू सिंह ने कहा 'मैंने छक्का मारा, मुझे पता ही नहीं था जब आपने बताया तब पता चला, लेकिन उसके लिए सॉरी.'

मैच का हाल

अगर मैच की बात करें तो बारिश से बाधित मुकाबले में टीम इंडिया ने 19.3 ओवर में 7 विकेटों पर 180 रन बनाए, जिसमें रिंकू सिंह ने 39 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली. इसके बाद डकवर्थ लुइस के नियम के तहत साउथ अफ्रीका को 15 ओवरों में 152 रनों का टारगेट मिले, जिसे अफ्रीकी टीम ने 13.5 ओवरों में ही हासिल कर लिया.