menu-icon
India Daily

IND vs SA 1st Test: ICC ने टीम इंडिया पर लिया एक्शन, ठोका इतना जुर्नामा,  WTC प्वाइंट टेबल में बड़ा झटका

IND vs SA Test: टीम इंडिया पर सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में स्लोओवर रेट की वजह से जुर्माना लगाया गया है. जानिए पूरा मामला...

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
ICC Imposed fine on Team India

हाइलाइट्स

  • आईसीसी ने भारत के WTC प्वाइंट टेबल में 2 महत्वपूर्ण अंक घटा दिए हैं.
  • आईसीसी ने टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों पर 10 फीसदी का जुर्माना भी ठोका है.

IND vs SA Test: टीम इंडिया इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर है. सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में भारतीय टीम को पारी और 32 रनों के बड़े अंतर से करारी शिकस्त मिली. इस हार के चलते भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2024 की प्वाइंट टेबल में नुकसान हुआ था और वह 5वें नंबर पर खिसक गई थी. इस बीच अब इंटरनेशनल क्रिकेट एसोसिएशन यानी आईसीसी ने टीम इंडिया को बड़ा झटका दिया है. 

आईसीसी ने दिया टीम इंडिया को झटका

आईसीसी ने भारत के WTC प्वाइंट टेबल में 2 महत्वपूर्ण अंक घटा दिए हैं. भारत अब पांचवें स्थान से खिसककर छठे स्थान पर पहुंच गया है. इतना नहीं आईसीसी ने टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों पर 10 फीसदी का जुर्माना भी ठोका है. आईसीसी ने अपनी रिपोर्ट में साफ किया है कि सेंचुरियन टेस्ट में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ धीमे ओवर डाले थे, इसी वजह से यह जुर्माना लगाया गया है.

इस नियम के तहत टीम इंडिया पर लगाया गया जुर्माना

आईसीसी ने एक ट्वीट के जरिए बताया कि एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने भारत को लक्ष्य से 2 ओवर पीछे रहने के बाद यह सजा सुनाई है. टीम इंडिया पर यह जुर्माना आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के आर्ट‍िकल 2.22 के तहत की गई है, जो न्यूनतम ओवर-रेट (मिन‍िमम ओवर-रेट) से संबंधित है. इस नियम के तहत खिलाड़ियों को तय समय में गेंदबाजी करने में विफल रहने वाले हर एक ओवर के लिए उनकी मैच फीस का 5% जुर्माना लगाया जाता है.

WTC प्वाइंट टेबल में 6वें नंबर पर टीम इंडिया

सेंचुर‍ियन टेस्ट मैच में हार के बाद आईसीसी की इस कार्रवाई के बाद WTC प्वाइंट टेबल में टीम इंडिया की हालत बेहद कमजोर हो गई है. फिलहाल टीम इंडिया के पास 14 अंक और 38.89 के जीत प्रतिशत के साथ ऑस्ट्रेलिया से नीचे छठे नंबर पर खिसक गई है. इस एक्शन के बाद टीम इंडिया स्लो ओवर रेट वाली गलती दूसरे टेस्ट में भूलकर भी नहीं दोहरा ना चाहेगी. सीरीज का दूसरा टेस्ट नए साल यानी 2024 में 3 जनवरी से खेला जाएगा.