menu-icon
India Daily

IND vs PAK: कब और कहां फ्री में देखें भारत बनाम पाकिस्तान का महामुकाबला, देखें पूरी डिटेल्स

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला 23 फरवरी को दुबई में खेला जाना है. इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें अपनी कमर कस चुकी हैं और एक जोरदार मैच के लिए तैयार हैं. इस मुकाबले से पहले भारत ने जहां बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज की, जबकि पाकिस्तानी टीम को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा.

Rohit Sharma Mohammad Rizwan
Courtesy: Social Media

IND vs PAK: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला 23 फरवरी को दुबई में खेला जाना है. इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें अपनी कमर कस चुकी हैं और एक जोरदार मैच के लिए तैयार हैं. इस मुकाबले से पहले भारत ने जहां बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज की, जबकि पाकिस्तानी टीम को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा.

ऐसे में पाकिस्तान के लिए ये मुकाबला काफी अहम हो गया है और उन्हें हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. अगर इस टीम को भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ता है, तो वे इस इवेंट से लगभग बाहर हो जाएंगे. तो वहीं टीम इंडिया इस मुकाबले को अपने नाम कर सेमीफाइन के लिए अपनी जगह सुनिश्चित करना चाहेगी. ऐसे में हम इस अहम मुकाबले से पहले इस आर्टिकल के माध्यम से आपको ये जानकारी देने वाले हैं कि दोनों टीमों की टक्कर आप कहां पर लाइव देख सकते हैं.

पाकिस्तान के लिए बड़ी मुसीबत

भारत के खिलीफ होने वाले मुकाबले से पहले पाकिस्तान के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है क्योंकि टीम के सलामी बल्लेबाज फखर जमान चोट की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उनके स्थान पर मेन इन ग्रीन ने इमाम उल हक को टीम के साथ जोड़ा है. बाबर आजम पहले से ही फॉर्म में नहीं हैं और इस वजह से उनके लिए कई सारी समस्याएं खड़ी हो गई हैं.

कब खेला जाएगा दोनों टीमों के बीच मुकाबला

ये मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर के 2:30 बजे से खेला जाना है. इसके लिए आधे घंटे पहले यानी 2 बजे टॉस होगा.

कहां पर होगी दोनों टीमों की भिड़ंत

भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला यूएई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

टीवी पर कैसे देख सकेंगे लाइव

अगर आप इस मुकाबले को टीवी पर लाइव देखना चाहते हैं. तो इसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.

कहां पर होगी लाइव स्ट्रीमिंग

भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर की जाएगी. फैंस इसके एप्प पर फ्री में मुकाबले का मजा ले सकते हैं, जबकि वेबसाइट पर भी इस मैच को देख सकते हैं.