Champions Trophy 2025

IND vs PAK: विराट कोहली का बड़ा कारनाम, तेंदुलकर-द्रविड़ को पछाड़ बने नंबर-1 खिलाड़ी

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के दौरान दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने मैदान पर एक खास कारनाम किया. दरअसल, कोहली ने फील्डर के तौर पर वनडे क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे अधिक कैच लिए हैं. इस मामले में उन्होंने मोहम्मद अजहरूद्दीन को पीछे छोड़ा है और वे भारत के नंबर वन खिलाड़ी बन गए हैं.

X

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के दौरान दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने मैदान पर एक खास कारनाम किया. दरअसल, कोहली ने फील्डर के तौर पर वनडे क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे अधिक कैच लिए हैं. इस मामले में उन्होंने मोहम्मद अजहरूद्दीन को पीछे छोड़ा है और वे भारत के नंबर वन खिलाड़ी बन गए हैं.

पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और मेन इन ग्रीन को 241 रनों पर ऑलआउट कर दिया और भारत को जीत के लिए 242 रनों का लक्ष्य दिया है. इस मुकाबले के दौरान भारत के लिए विराट कोहली ने 2 कैच लपके और इसी के साथ कोहली ने एक विराट कारनामा कर दिखाया.

विराट कोहली ने रचा इतिहास

कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ कुलदीप यादव की गेंद पर नसीम शाह का कैच लपका और इसी के साथ वे वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे अधिक कैच पकड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. विराट ने इस मामले में अजहरूद्दीन को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने मेन इन ब्लू के लिए 156 कैच अपने नाम किए थे और अब कोहली ने पूर्व भारतीय खिलाड़ी को पीछे छोड़ दिया है. 

विराट ने नसीम के बाद खुशदिल शाह का कैच भी लपका और इसी के साथ उनके वनडे क्रिकेट में 158 कैच हो गए हैं. विराट ने बड़ा कारनामा करते हुए इस लिस्ट में अपना नाम सबसे ऊपर पहुंचा दिया है. इस सूची में 140 कैचों के साथ सचिन तेंदुलकर तीसरे स्थान पर मौजूद हैं. तो वहीं 124 कैचों के साथ राहुल द्रविड़ का नाम चौथे नंबर पर मौजूद हैं.

पाकिस्तान ने बनाए 241 रन

भारत के खिलाफ दुबई में पाकिस्तान ने 241 रन का एक अच्छा स्कोर बना लिया है. ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि भारत इस रन चेज को कि तरह से हासिल करेगा. पाकिस्तान के खिलाफ दबाव वाले मुकाबले में ये टीम इंडिया के लिए एक अच्छा टेस्ट हो सकता है.