IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 23 फरवरी को दुबई में खेला जाना है. इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है और पाकिस्तानी टीम को धूल चटाने के लिए तैयार है. बता दें कि टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में जीत हासिल की, जबकि रिजवान एंड कंपनी को हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में पाकिस्तानी टीम पर भारत के खिलाफ जीत हासिल करने का दबाव भी है.
तो वहीं मेन इन ब्लू ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की और मेगा इवेंट का जीत के साथ आगाज किया. दुबई की पिच से स्पिनर्स को मदद मिल रही थी और ऐसे में टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ भी 3 फिरकी गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतर सकती है. वैसे तो भारत अपनी टीम के साथ कोई भी छेड़छाड़ नहीं करना चाहेगा लेकिन हेड कोच गौतम गंभीर वरूण चक्रवर्ती को खिलाने की पूरी कोशिश करना चाहेंगे.
टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से ड्रॉप किया जा सकता है. उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में एक भी विकेट नहीं मिला था और इसी को देखते हुए उन्हें गंभीर ड्रॉप कर सकते हैं. इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भी चक्रवर्ती को खिलाया गया था और कुलदीप को ड्रॉप कर दिया गया था. ऐसे में उन्हें पाकिस्तानी टीम के खिलाफ भी ड्रॉप किया जा सकता है.
बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के स्पिनर्स को खूब मदद मिली थी और ऐसे में भारत के कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर 4 स्पिनर्स के साथ खेलने पर विचार कर सकते हैं. हालांकि, इसकी संभावना कम ही दिखाई दे रही है क्योंकि हर्षित राणा ने भी अच्छी गेंदबाजी की थी और 3 विकेट हासिल किए थे.
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव/वरूण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी.