क्रिकेट के किंग विराट कोहली ने फिर से साबित कर दिया है कि वे बड़े मैच के प्लेयर हैं. विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के मैच शानदार शतक ठोक दिया. 23 फरवरी 2025 को पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में उन्होंने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि क्यों उन्हें दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में गिना जाता है.
विराट कोहली ने इस मैच में शतक बनाकर न केवल अपनी बल्लेबाजी के कौशल को एक बार फिर से साबित किया, बल्कि पाकिस्तान के खिलाफ अपनी काबिलियत का भी प्रदर्शन किया. इस शतक ने उनकी शानदार तकनीक, स्थिति को समझने की क्षमता और धैर्य को उजागर किया. मैच के दौरान कोहली ने मैदान पर आकर न केवल पावर-हिटिंग का शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया, बल्कि उन्होंने पारी को धीरे-धीरे निर्माण करते हुए एक स्थिरता भी बनाई.
51st ODI Century 📸📸
— BCCI (@BCCI) February 23, 2025
Updates ▶️ https://t.co/llR6bWyvZN#TeamIndia | #PAKvIND | #ChampionsTrophy | @imVkohli pic.twitter.com/soSfEBiiWk
लंबे समय के बाद आया शतक
विराट कोहली ने भारत की इनिंग के चलाया. उन्होंने 111 गेंदों में 100 रन की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 7 चौके जड़े. कोहली का ये शतक करीब 15 महीने बाद वनडे फॉर्मेट में आया है. इससे पहले कोहली ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ 117 रनों की दमदार पारी खेली थी. जब विराट क्रीज पर उतरे, तो भारत की स्थिति थोड़ी चुनौतीपूर्ण थी, लेकिन उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया.
चैंपियंस ट्रॉफी में पहला शतक
कोहली के नाम अब तक आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में कोई शतक नहीं था. लेकिन अब ये इंतजार खत्म हो गया है. 2009 में कोहली ने पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी खेली थी. इसके साथ ही कोहली वनडे में सबसे तेज 14 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. विराट ने 287 पारियों में ये आंकड़ा पार किया है. कोहली ने भारत के दिग्गज सचिन तेंदुलकर के 350 पारियों में बनाये गए रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.