menu-icon
India Daily

IND vs PAK मैच के एक टिकट की कीमत 16.5 लाख? कहीं पाकिस्तान में हाय तौबा न मच जाए!

IND vs PAK T20 World Cup:  सोशल मीडिया पर भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन वायरल हो रहा है. इस मैच की टिकट प्राइस इतनी है कि जानकर आपका पसीना भी टपक सकता है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
india vs pakistan t20 world cup
Courtesy: Social Media

IND vs PAK T20 World Cup: आईपीएल का शोर शराबा खत्म हो चुका है. अब बारी है टी20 विश्व कप की. आगाज भले ही दो जून से हो रहा हो लेकिन सभी क्रिकेट फैंस को भारत और पाकिस्तान के मैच का इंतजार है. इस मैच को लेकर इतना उत्साह है कि इस मैच की टिकट प्राइस सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस मैच की टिकट प्राइस लाखों में हैं. कीमत इतनी है कि कहीं पाकिस्तान में हाय तौबा न मच जाए. क्योंकि इस समय पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति बहुत दयनीय है. ऐसे में वहां के फैंस को यूएस जाकर मैच देखना भारी पड़ सकता है.

सोशल मीडिया पर भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर लगातार तरह-तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. बहुत से यूजर्स ने आईसीसी को भारत-पाक मैच की टिकट प्राइस को लेकर आड़े हाथों लिया है.

9 जून को है भारत-पाकिस्तान का मैच

2 जून से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप में भारत का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड से होगा. इस मैच को लेकर भारतीय क्रिकेट फैंस में उतना उत्साह नहीं जितना 9 जून के मुकाबले को लेकर है.  9 जून को भारत और पाकिस्तान आमने सामने होंगे. मैच की टिकट प्राइस को लेकर सोशल मीडिया पर हो हल्ला मचा हुआ है.

टिकट प्राइस जानकर टपक जाएगा पसीना

9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले की टिकट प्राइस जानकर कहीं आपके माथे का पसीना न टपक पड़े. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारत-पाक मैच के टिकट की कीमत 16,5 लाख रुपये बताई जा रही है.  ये सबसे हाई क्लास टिकट की कीमत है. मैच की टिकट प्राइस 14.5 हजार से शुरू होकर 16.5 लाख तक जा रही हैं.

भारत और पाकिस्तान का मुकाबला नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां जाकर मैच देखना आम क्रिकेट फैंस के बस की बात नहीं है. अमेरिका की फ्लाइट टिकट से लेकर मैच की टिकट खरीदने तक क्रिकेट फैंस को अपना सब कुछ बेचना पड़ सकता है.  पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस की हालत तो और भी खस्ता होगी. सोशल मीडिया पर मैच फीस को लेकर हाय तौबा मचा हुआ है. ये हाय तौबा कहीं पाकिस्तान में तो नहीं मचा?