menu-icon
India Daily

IND vs PAK, T20 World Cup: वर्ल्ड कप में भारत की पहली जीत, पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया

IND vs PAK, T20 World Cup: भारत ने विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को हरा दिया है. यह भारत की टी20 वर्ल्ड कर में पहली जीत है. अपने पहले लीग मैच में भारत हार गया था. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी. टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 105 रन बनाए. जवाब में भारत ने 18.5 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
IND vs PAK, T20 World Cup
Courtesy: Social Media

IND vs PAK, T20 World Cup:  भारत ने विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को हरा दिया है. यह भारत की टी20 वर्ल्ड कर में पहली जीत है. भारतीय टीम को अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों 58 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी. टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 105 रन बनाए. जवाब में भारत ने 18.5 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया. भारतीय टीम का अगला मुकाबले में 9 अक्टूबर (बुधवार) को श्रीलंका  से होगा. 

टीम इंडिया ने 106 रनों के टारगेट को 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया और टूर्नामेंट की पहली जीत अपने नाम की. भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 29 रन बनाए, लेकिन वह रिटायर्ड हर्ट हुईं. इससे पहले शेफाली वर्मा में 32 रन बनाए और टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. मीडिल ऑर्डर बैटर जेमिमा रोड्रिग्स ने भी जीत में 23 रनों का योगदान दिया.

फेल रहीं स्मृति मंधाना

भारतीय टीम के लिए ये टारगेट छोटा था, लेकिन पाकिस्तान के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की. भारत के लिए शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ओपनिंग करने आईं. स्मृति कुछ खास नहीं कर सकीं. वे 16 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हुईं. मंधाना को सादिया इकबाल ने आउट कर दिया. 

पाकिस्तान के बैटर हुए फेल

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और उसे पहले ही ओवर में झटका लग गया, जब तेज गेंदबाज रेणुका सिंह की गेंद पर गुल फिरोजा (0) बोल्ड हो गईं. पाकिस्तान के लिए निदा डार ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए. निदा के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. मुनिबा अली ने 17, अरूब शाह 14 और फातिमा सना ने 13 रन बनाए. भारत के लिए अरुंधति रेड्‌डी ने 3 और श्रेयांका पाटिल ने 2 विकेट लिए.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, सजना सजीवन, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह.

पाकिस्तान: मुनीबा अली (विकेटकीपर), गुल फिरोजा, सिदरा अमीन, निदा डार, आलिया रियाज, ओमैमा सोहेल, फातिमा सना (कप्तान), तुबा हसन, नशरा संधू, सैयदा अरूब शाह, सादिया इकबाल.