menu-icon
India Daily

IND vs PAK, T20 World Cup 2024: 9 जून को होगा विश्व कप का सबसे बड़ा मुकाबला, आमने सामने होंगे भारत-पाक

IND vs PAK: आगामी टी20 विश्व कप में एक बार फिर भारत पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखने को मिलने वाला है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 1 जून होगी.

auth-image
Edited By: Suraj Tiwari
ind VS pak t20

हाइलाइट्स

  • एक ही ग्रुप में है भारत-पाकिस्तान
  • टीम इंडिया के लीग स्टेज मुकाबले 
  • पिछले टी20 विश्वकप में भारत ने पाक को धोया था

IND vs PAK: आगामी टी20 विश्व कप में एक बार फिर भारत पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखने को मिलने वाला है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 1 जून होगी. वहीं भारत का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ होगा.

एक ही ग्रुप में है भारत-पाकिस्तान

भारत और पाकिस्तान दोनों एक ही ग्रुप-ए में हैं ग्रुप-ए में भारत के अलावा पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और अमेरिका (यूएसए) है. जहां लीग मैच में भारत का दूसरा मुकाबला चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ होना है. जो मुकाबला 9 जून को अमेरिका के न्यूयॉर्क में खेला जाएगा. वहीं भारत का तीसरा मुकाबला 12 जून को अमेरिका के साथ होगा जबकि लीग का अंतिम मुकाबला कनाड़ा के साथ 15 जून को खेला जाएगा. 

टीम इंडिया के लीग स्टेज मुकाबले 

- भारत बनाम आयरलैंड 5 जून (न्यूयॉर्क)
- भारत बनाम पाकिस्तान 9 जून (न्यूयॉर्क)
- भारत बनाम अमेरिका 12 जून (न्यूयॉर्क)
- भारत बनाम कनाडा 15 जून (फ्लोरिडा)

विश्व कप टूर्नामेंट के लीग स्टेज का मैच 1 जून से 18 जून तक खेले जाएंगे.

- सुपर 8 मैच - 19 से 24 जून.
- सेमीफाइनल मैच - 26 और 27 जून. (गयाना, त्रिनिदाद)
- टी20 विश्व कप फाइनल - 29 जून (बाराबडोस).

पिछले टी20 विश्वकप में भारत ने पाक को धोया था

बीते साल 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच 3 वनडे मैच खेले गए. इनमें से 2 मैचों में भारत ने बादशाहत कायम रखी जबकि एक मैच बारिश की वजह से ड्रॉ हो गया. वहीं भारत-पाक के बीच साल 2022 विश्व कप में मैच खेला गया था. उस मैच में भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह से धोया था. उस मैच में विराट कोहली ने 53 गेंदों में धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 82 रनों की पारी खेली थी.