IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे मुकाबले में रविवार, 23 फरवरी को भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव ने एक अहम उपलब्धि हासिल की. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ तीन विकेट लेते हुए एक बड़े कारनामे को अंजाम दिया और भारत के दिग्गज स्पिनरों के खास क्लब में अपनी जगह बनाई.
कुलदीप यादव ने 300 विकेट का आंकड़ा पार किया, और वह भारतीय क्रिकेट इतिहास के पांचवें स्पिनर बन गए हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह मुकाम हासिल किया. इससे पहले अनिल कुंबले, रविचंद्रन अश्विन, हरभजन सिंह और रविंद्र जडेजा इस क्लब का हिस्सा थे. कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के सलमान अली आगा को आउट कर अपने 300वें विकेट का आंकड़ा पूरा किया. यह विकेट उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में डुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के 43वें ओवर की चौथी गेंद पर लिया.
सलमान अली आगा ने कुलदीप यादव के खिलाफ एक आक्रामक शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद से ठीक से संपर्क न हो पाने के कारण वह रविंद्र जडेजा के हाथों कैच हो गए. आगा ने कुल 24 गेंदों का सामना किया, लेकिन वह कोई बाउंड्री या छक्का नहीं लगा सके.
कुलदीप यादव का पाकिस्तान के खिलाफ ओडीआई रिकॉर्ड बहुत अच्छा रहा है. अब तक खेले गए सात मैचों में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 13 बल्लेबाजों को आउट किया है, जिसमें एक पांच विकेट हॉल भी शामिल है. कुलदीप ने 2023 एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ पांच विकेट लेकर अपनी घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था.
ICYMI!
— BCCI (@BCCI) February 23, 2025
A milestone-filled day for #TeamIndia as Kuldeep Yadav completes 3⃣0⃣0⃣ wickets in international cricket ⚡️
Live ▶️ https://t.co/llR6bWyvZN#PAKvIND | #ChampionsTrophy | @imkuldeep18 pic.twitter.com/o5Y5aov9Hs
कुलदीप यादव के पास अब भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में इरफान पठान को पछाड़ने का मौका है. पठान ने 173 मैचों में 301 विकेट लिए थे. कुलदीप के पास यह अवसर है कि वह पठान को पीछे छोड़ते हुए भारतीय गेंदबाजों के सर्वाधिक विकेट लेने वालों की सूची में और ऊपर पहुंचें.