IND vs PAK: कुलदीप की कलाई का कमाल, पाकिस्तान को दिया डबल झटका
पहली इनिंग के 43वें ओवर में कुलदीप यादव ने लगातार दो गेंदों में दो विकेट लिए. वे हैट्रिक लेने से चूक गए. कुलदीप ने ओवर की चौथी गेंद पर सलमान आगा और 5वीं बॉल पर शाहीन अफरीदी को आउट कर दिया. कुलदीप ने इस मैच में काफी सधी हुई गेंदबाजी की है.
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में मुकाबला खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम बुरी तरह फंस गई है. भारतीय गेंदबाजों ने पाक बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया है. कुलदीप यादव ने एक ही ओवर में दो विकेट लिए. हालांकि वे हैट्रिक चूक गए.
पहली इनिंग के 43वें ओवर में कुलदीप यादव ने लगातार दो गेंदों में दो विकेट लिए. वे हैट्रिक लेने से चूक गए. कुलदीप ने ओवर की चौथी गेंद पर सलमान आगा और 5वीं बॉल पर शाहीन अफरीदी को आउट कर दिया. कुलदीप ने इस मैच में काफी सधी हुई गेंदबाजी की है.
हावी रहे भारतीय गेंदबाज
पाकिस्तान ने पहले अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों बाबर आजम और इमाम-उल-हक को पावरप्ले के अंदर खो दिया था. अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा ने मिलकर पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ा दीं.तीन ओवर के अंतराल में मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील और तैयब ताहिर के विकेट गंवा दिए.
भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, केएल राहुल, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव.
पाकिस्तान की प्लेइंग 11
इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद.