IND vs PAK: भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में पाकिस्तान की धीमी बल्लेबाजी पर फैंस ने नाराजगी जताई और मोहम्मद रिजवान का मजाक उड़ाया. पाकिस्तान के कप्तान रिजवान ने मैच की शुरुआत में धीमे खेल का प्रदर्शन किया, जिससे फैंस निराश हो गए.
पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन रिजवान की बल्लेबाजी ने उन्हें मुश्किल में डाल दिया. शुरूआत में पाकिस्तान का स्कोर तेजी से नहीं बढ़ा और पहले 10 ओवर में सिर्फ 52 रन ही बने, जो कि पाकिस्तान के लिए बहुत कम थे. जब बाबर आजम को हार्दिक पांड्या ने 9वें ओवर में आउट किया, तब पाकिस्तान की बल्लेबाजी और भी रुक गई.
रिजवान का प्रदर्शन पूरी तरह से उम्मीदों के खिलाफ था. वह अपनी टाइमिंग को सही नहीं कर पा रहे थे और पहले 20 ओवरों में सिर्फ 13 रन ही बना पाए. इस धीमी बल्लेबाजी ने पाकिस्तान के फैंस को नाराज कर दिया और सोशल मीडिया पर कई मीम्स के जरिए रिजवान का मजाक उड़ाया गया.
हालांकि पाकिस्तान ने पहले 10 ओवर में कुछ तेज शुरुआत की थी, लेकिन उसके बाद स्कोरिंग में भारी गिरावट आई. पहले 20 ओवरों में पाकिस्तान ने सिर्फ 27 रन ही बनाए, और इस दौरान 80 डॉट बॉल्स खेली. रिजवान की धीमी बल्लेबाजी और सीमित स्ट्राइक रोटेशन ने पाकिस्तान को संघर्ष में डाल दिया.
कई फैंस ने इस धीमी बल्लेबाजी को निरर्थक करार दिया, खासकर जब पाकिस्तान के पास आठ विकेट बाकी थे. फैंस को यह समझ नहीं आया कि रिजवान और सऊद शकील जैसे अनुभवी बल्लेबाज इतनी धीरे-धीरे खेल रहे थे, जबकि टीम को गति बढ़ाने की जरूरत थी.
80 dot balls in the first 20 overs.
— Rayyan Ghani (@RayyanGhani) February 23, 2025
PCT supporters rn: pic.twitter.com/v5urAULL8N
80 dot balls out of 120 they played so far.. 67% dots played so far... f**k this whole team and their intent of 90's... Better they lose today... 😡 #PAKvIND #INDvPAK #ChampionsTrophy https://t.co/e5dYMvjSee
— SKY🌤️ (@_iammsk_) February 23, 2025
Watching Rizwan and Saud’s batting be like pic.twitter.com/XTXvjQQ3mm
— Brashna Kasi (@Brashnaa) February 23, 2025