menu-icon
India Daily

Ind vs Pak Viral Post: '19 में बाबर भर्ता, 39 में शाहीन पनीर...', मैजिकपिन का पोस्टर वायरल, सोशल मीडिया पर मेनू बना चर्चा का विषय

आज चैंपियन ट्रॉफी का पांचवां मैच खेला जाना है. यह मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है. दोनों देशों के लोग इन दोनों टीमों के बीच होने वाले मैच को युद्ध की तरह मानते हैं. ऐसे में इस मैच से पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है. जिसे देखकर आपको हंसी और गुस्सा दोनों आ सकता है?

Ind vs Pak Viral Post

Ind vs Pak Champions Trophy Viral Post: आज चैंपियन ट्रॉफी का पांचवां मैच खेला जाना है. यह मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है. दोनों देशों के लोग इन दोनों टीमों के बीच होने वाले मैच को युद्ध की तरह मानते हैं. ऐसे में इस मैच से पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है. जिसे देखकर आपको हंसी और गुस्सा दोनों आ सकता है?

इस पोस्टर में भारत की तीसरी सबसे बड़ी फूड डिलीवरी ऐप "मैजिकपिन" का जिक्र है. इस पोस्टर को एक दीवार के खंभे पर चिपकाया गया है और इसका शीर्षक है "Sunday Dinner Menu?". लेकिन इस मेनू को देखकर लोगों के मन में गुस्सा और हंसी दोनों उमड़ रहे हैं. आइए, जानते हैं कि इस मेनू में ऐसा क्या खास है जो इसे सुर्खियों में ला रहा है.

मेनू लिस्ट ने खींचा ध्यान

पोस्टर में प्रदर्शित मेनू लिस्ट बेहद अनोखी और चौंकाने वाली है. इसमें शामिल कुछ व्यंजनों के नाम इस प्रकार हैं. 

  • Babar Bharta - मात्र ₹19 में उपलब्ध.  
  • Shaheen Paneer- कीमत ₹39.  
  • Haris Wrap - सिर्फ ₹29 में.  
  • Ramen Rizwan - जिसकी कीमत ₹69 रखी गई है.

लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया

ये नाम सुनकर जहां कुछ लोग हैरान हैं, वहीं कुछ इसे मजाकिया अंदाज में ले रहे हैं. इस मेनू ने न सिर्फ खाने के शौकीनों का ध्यान खींचा है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी बहस छेड़ दी है. इस अनोखे मेनू को देखकर जहां कुछ लोग इसे क्रिएटिव मार्केटिंग का हिस्सा मान रहे हैं, वहीं कई इसे आपत्तिजनक और असंवेदनशील बता रहे हैं. ऐसे में खिलाड़ियों के नाम की रेसिपी बनाना और उनके पोस्टर वायरल करना पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस के बीच गुस्से का विषय बन गया है.