अक्षर पटेल ने पाकिस्तान के खिलाफ कहर मचा दिया है. पाकिस्तान के कप्तान रिजवान को बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. भारत के जब विकेट की जरुरत थी तब अक्षर ने अपना जादू चलाया और विकेट अपने नाम किया.
अक्षर ने रिजवान को बोल्ड किया. रिजवान का कैच छूटने से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. रिजवान आगे निकल कर बड़ा शॉर्ट खेलने गए लेकिन लाइन चूक गए. गेंद सीधे स्टंप से जा टकराई. रिजवान एक अच्छी पारी खेलने के बाद वापस चले जाते हैं, लेकिन स्ट्राइक रेट बेहतर होना चाहिए था. उन्होंने 77 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 46 रन की पारी खेली.
AXAR PATEL GETS THE BREAKTHROUGH! 🔥
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 23, 2025
Rizwan couldn't make most of the lifeline in the previous over! 🤐#ChampionsTrophyOnJioStar 👉 #INDvPAK | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 2 & Sports 18-1!
📺📱 Start Watching FREE on JioHotstar pic.twitter.com/mNtPKFcyxa
अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या कराई वापसी
अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या ने तीसरे विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी के बाद भारत को वापसी दिलाई. अक्षर ने पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान को आउट किया, जबकि हार्दिक ने अर्धशतक जड़ने वाले सऊद शकील को आउट किया. इसके बाद रवींद्र जडेजा ने तैयब ताहिर को मात्र 6 रन पर आउट कर दिया, जिससे मेजबान टीम की आधी टीम आउट हो गई.
पाकिस्तान ने पहले अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों बाबर आजम और इमाम-उल-हक को पावरप्ले के अंदर खो दिया था. एक सनसनीखेज डायरेक्ट हिट ने इमाम-उल-हक को क्रीज से बाहर कर दिया. हार्दिक पांड्या ने बाबर आजम को आउट करके भारत को एक बहुत जरूरी सफलता दिलाई. 35 ओवर की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर 4 विकेट पर 159 रन है.