Asia cup 2023 - Babar Azam : एशिया कप में खेले जाने वाले भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमियों को इंतजार है. 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में यह मैच होना है. वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का वनडे फॉर्मेट में भारत के खिलाफ रिकॉर्ड बहुत ही शर्मनाक रहा है. आज तक वो भारत के खिलाफ एक भी अर्धशतक भी नहीं लगा पाए हैं.
भारत-पाक के बीच मैच चार साल बाद
भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे फॉर्मेट में मैच करीब 4 साल बाद होने जा रहा है. पिछली बार दोनों देशों के बीच मैच 2019 में खेले गए विश्वकप में खेला गया था. जिसमें पाकिस्तान के सबसे मजबूत बल्लेबाज महज 48 रन बनाकर आउट हो गए थे. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अभी फॉर्म में जरूर नजर आ रहे है, लेकिन भारत के खिलाफ उनका रिकॉर्ड ठीक नहीं रहा है. बाबर अपने वनडे करियर में भारत के खिलाफ कुल 5 मैच खेले हैं, जिसमें वो एक भी अर्धशतक तक नहीं लगा पाए हैं.
इसे भी पढ़ें- IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मुकाबले में इन रिकॉर्ड्स पर रहेगी सबकी निगाहें, रोहित-कोहली और बुमराह बना सकते हैं इतिहास
भारत के खिलाफ बाबर का औसत 31.60 का
बाबर आजम अभी तक पाकिस्तान के लिए कुल 104 वनडे मैच खेल चुके हैं. जिसमें वो 60 की औसत से 5353 रन बना चुके हैं. जिसमें उन्होंने 19 शतक भी लगाया है. वहीं भारत के खिलाफ बाबर अपने 5 मैचों में 30.60 की औसत से 158 रन बना पाए है. इस दौरान वो एक भी अर्धशतक भी नहीं बना पाए हैं.
वनडे मैचों में भारत के खिलाफ बाबर के आंकड़े
2017 चैंपियंस ट्रॉफी - 8 रन
2017 चैंपियंस ट्रॉफी - 46 रन
2018 एशिया कप - 47 रन
2018 एशिया कप - 9 रन
2019 विश्व कप - 48 रन.
इसे भी पढ़ें- Matheesha Pathirana : पाथिराना आज के मैच में रहे हीरो, श्रीलंका के इस उभरते सितारे ने तोड़ी बांग्लादेश की कमर