menu-icon
India Daily

IND vs PAK: 'बापू' का बुलेट से तेज थ्रो, Video में देखिए कैसे इमाम का कर दिया काम तमाम

अक्षर पटेस ने इमाम-उल-हक को रन आउट कर दिया. इमाम-उल-हक आगे की ओर झुके और गेंद को धीरे से मिड-ऑन की ओर धकेला. सिंगल के लिए दौड़े लेकिन अक्षर ने फुर्ती से गेंद को लपका और सीधे डायरेक्ट थ्रो मार दिया. डाइव लगाने के बावजूद इमाम मैदान से काफी दूर रहे. अक्षर ने रॉकेट थ्रो ने इमाम का काम तमाम कर दिया. ये पाकिस्तान का दूसरा विकेट था.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
IND vs PAK
Courtesy: Social Media

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला शुरू हो गया है. दुबई में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. हार्दिक पांड्या ने भारत को पहली सफलता दिलाई. बाबर आजम 23 रन बनाकर आउट हुए. हार्दिक ने बाबर को चलता किया. इके बाद बापू ने काम कर दिया. 

अक्षर पटेस ने इमाम-उल-हक को रन आउट कर दिया.  इमाम-उल-हक आगे की ओर झुके और गेंद को धीरे से मिड-ऑन की ओर धकेला. सिंगल के लिए दौड़े लेकिन अक्षर ने फुर्ती से गेंद को लपका और सीधे डायरेक्ट थ्रो मार दिया. डाइव लगाने के बावजूद इमाम मैदान से काफी दूर रहे. अक्षर ने रॉकेट थ्रो ने इमाम का काम तमाम कर दिया. ये पाकिस्तान का दूसरा विकेट था. 

इससे पहले इस हाइबोल्टेज मैच में रोहित शर्मा टॉस हार गए. ये वनडे में लगातार 12वीं बार रोहित टॉस हारे. पाक कप्तान रिजवान ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया. हालांकि टॉस के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि इससे फर्क नहीं पड़ता की पहले बॉलिंग करनी है या बैटिंग. 

दोनों टीम

भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, श्रेयस अय्यर. 

पाकिस्तान की प्लेइंग 11
इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद.