IND vs NZ, Ravindra Jadeja Retirement: भारत के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने शायद भारत के लिए अपना आखिरी वनडे मैच खेल लिया है. बता दें कि जडेजा ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन किया है और ऐसे में उनके संन्यास की बातें थोड़ी अंदेशा पैदा करती हैं. हालांकि, भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बड़ा संकेत दिया है और ऐसा लगता है कि जडेजा संन्यास लेने वाले हैं.
बता दें कि जडेजा ने टीम इंडिया के लिए इस टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया है और उनके सामने सभी बल्लेबाज संघर्ष करते हुए दिखाई दिए हैं. ऐसा ही नजारा फाइनल में भी देखने को मिला, जब उनके सामने कीवी टीम के बल्लेबाज उनके खिलाफ रनों के लिए तरस रहे थे. इसके बाद कोहली ने जडेजा को जिस तरह से गले लगाया, वो एक अलग ही नजारा था और इससे पहले अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद जडेजा ने अपना आखिरी वनडे मैच खेल लिया है.
दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ जडेजा ने बेहतरीन गेंदबाजी की और उन्होंने एक विकेट अपने नाम किया. हालांकि, इस स्टार खिलाड़ी ने अपनी गेंदबाजी में कंजूसी के साथ रन खर्चे और कीवी बल्लेबाजों को बड़े शॉट्स खेलने का मौका नहीं दिया. जब जडेजा के कोटे का 10 ओवर पूरा हो गया, तो उनकी सराहना करने के लिए कोहली पास आए और उन्होंने जडेजा को गले लगाया.
कोहली ने जिस तरह से जडेजा को गले लगाया उस तरह से अक्सर किसी भी गेंदबाज के 10 ओवर पूरे होने पर देखने को नहीं मिलता है. ऐसे में विराट के हग को देखते हुए ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद जडेजा का ये आखिरी वनडे मैच था. हालांकि, बस ये एक अंदाजा लगाया जा रहा है और इसको लेकर फिलहाल कुछ भी नहीं कहा जा सकता है.
Virat Kohli hugged Ravindra Jadeja when he completed his 10 overs bowling quota today. 🥺👀 pic.twitter.com/ydsNMxA05H
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) March 9, 2025
कीवी टीम के खिलाफ जडेजा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 30 रन खर्च करते हुए 1 विकेट अपने नाम किए. इसी शानदार स्पेल के साथ उन्होंने पाइनल मुकाबले का अंत किया.