IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत के स्टार स्पिनर वरूण चक्रवर्ती ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की है. उनके चक्रव्यूह को कीवी टीम के खिलाड़ी भेद नहीं पा रहे हैं और उनकी बेहतरीन गेंदबाजी की वजह से भारत ने इस मुकाबले में अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. वरूण की बेहतरीन गेंदबाजी की वजह से ग्लेन फिलिप्स क्लीन बोल्ड हो गए और इसी के साथ ब्लैककैप्स की आधी टीम पवेलियन वापस लौट गई.
भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबले में कीवी टीम ने ताबड़तोड़ शुरुआत की थी. हालांकि, इसके बाद भारत के स्पिनर्स ने मुकाबले में वापसी कराई और एक के बाद एक लागतार सफलता दिलाई. इस मैच में जब-जब न्यूजीलैंड ने वापसी की कोशिश की है, भारत के स्पिनर्स ने उन्हें रोका है. इसी कड़ी में डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स के बीच साझेदारी हो रही थी और इसके बाद चक्रवर्ती ने फिलिप्स को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया.
दरअसल, फिलिप्स पिच पर जम चुके थे और भारतीय गेंदबाजों पर आक्रमण कर रहे थे. ऐसे में चक्रवर्ती की गेंद को वो समझ नहीं पाए और गेंद सीधे डंडे पर जाकर लगी. इसके बाद न्यूजीलैंड की आधी टीम पवेलियन वापस लौट गई. चक्रवर्ती ने इस टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी की है और 3 मुकाबले में 9 विकेट लेकर वे इस चैंपियंस ट्रॉफी में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए.
Beauty is an understatement! 😍🙌🏻#GlennPhillips had no answers to #VarunChakaravarthy's vicious googly! 👍🏻#ChampionsTrophyOnJioStar FINAL 👉 #INDvNZ | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 2 & Sports18-1!
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 9, 2025
📺📱 Start Watching FREE on JioHotstar:… pic.twitter.com/YGiL7KgJhm
फिलिप्स ने अपनी टीम के लिए अच्छी पारी खेली और उन्होंने 52 गेंदों पर 34 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और एक छक्का निकला. तो वहीं दूसरी तरफ चक्रवर्ती ने अपने 10 ओवर के दौरान बेहतरीन गेंदबाजी की और 10 ओवर में 45 रन खर्च करते हुए 2 विकेट अपने नाम किए.