menu-icon
India Daily

IND vs NZ: प्लेइंग 11, बुमराह और शमी...ये रहीं रोहित शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस की 5 बड़ी बातें

IND vs NZ: भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने सीरीज को लेकर अपनी तैयारी और प्लेइंग 11 से जुड़े सवालों पर जवाब दिए.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
Rohit Sharma
Courtesy: Twitter

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 16 अक्टूबर से बेंगलुरु में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने प्लेइंग 11 समेत तमाम सवालों के जवाब दिए. रोहित ने यह साफ कर दिया कि वो अपनी जीत के प्रदर्शन को और भी बेहतर करने के इरादे से मैदान में होगी.



प्रेस कॉन्फ्रेंस की 5 प्रमुख बातें

1. प्लेइंग इलेवन पर रोहित का बयान

रोहित शर्मा ने कहा कि प्लेइंग इलेवन का फैसला मैच की सुबह पिच और मौसम की स्थिति को देखते हुए किया जाएगा. उन्होंने बताया कि बेंगलुरु में बारिश हो रही है और पिच कवर की गई है, इसलिए प्लेइंग 11 पर अंतिम निर्णय मैच के दिन ही लिया जाएगा.



2. 2 या 3 स्पिनर्स के साथ उतरने की योजना

रोहित ने ये भी साफ कर दिया कि टीम इंडिया टीम बेंगलुरु टेस्ट में कम से कम 2 स्पिन गेंदबाजों के साथ उतरेगी. मौसम और पिच की स्थिति को देखते हुए, टीम 3 स्पिनर्स के साथ भी खेल सकती है. हालांकि 3 तेज गेंदबाजों का विकल्प भी ओपन रखा हुआ है.



3. न्यूजीलैंड से चुनौती पर रोहित क्या बोले?

न्यूजीलैंड से चुनौती के सवाल पर रोहित ने कहा, "हर टीम अपनी अलग-अलग चुनौतियां लेकर आती है. हमने न्यूजीलैंड के खिलाफ बहुत क्रिकेट खेला है और उनके खिलाड़ियों की ताकत और कमजोरियों को जानते हैं. हमारा उद्देश्य है कि हम पिछली सीरीज से बेहतर प्रदर्शन करें.

3. मोहम्मद शमी की फिटनेस पर दिया ये अपडेट

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी की फिटनेस पर बात की. उन्होंने बताया शमी अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं. उनके घुटनों में सूजन है, और वह फिलहाल नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में डॉक्टरों और फिजियो की देखरेख में हैं. शमी का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना अभी अनिश्चित है.

5. जसप्रीत बुमराह को उप-कप्तान बनाए जाने पर क्या बोले रोहित?

जसप्रीत बुमराह को उप-कप्तान बनाए जाने के सवाल पर रोहित शर्मा ने कहा, "वह टीम के अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने बहुत ज्यादा कप्तानी नहीं की है, लेकिन वह गेंदबाजी समूह और अन्य पहलुओं पर अपनी सलाह देने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. उनका साथ होना टीम के लिए बहुत फायदेमंद है.'