IND vs NZ Test: भारतीय क्रिकेट टीम को 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इसके लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. रोहित शर्मा की कप्ताीन में टीम इंडिया कीवियों के होश उड़ाने मैदान में उतरेगी. स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान नियुक्त किया गया है.
India's squad for New Zealand Test series:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 11, 2024
Rohit (C), Bumrah (VC), Kohli, Gill, Jaiswal, KL, Sarfaraz, Pant, Jurel, Ashwin, Jadeja, Axar, Kuldeep, Siraj and Akash Deep. pic.twitter.com/Hytq3MN4pV
पहला टेस्ट कब
न्यूजीलैंड टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत दौरे पर आ रही है. पहला मैच बेंगलुरु में 16 अक्टूबर से होगा, जबकि आखिरी मैच अगले महीने नंबर में खत्म होगा.
भारत की टीम इस प्रकार है
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप।
ट्रैवलिंग रिजर्व- हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, मयंक यादव और प्रसिद्ध कृष्णा।
इंडिया टूर के लिए न्यूजीलैंड का स्क्वॉड
टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (पहले टेस्ट के लिए), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, विलियम ओरूर्क, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिशेल सेंटनर, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी (दूसरा और तीसरा टेस्ट), टिम साउदी, केन विलियमसन और विल यंग.