menu-icon
India Daily

IND vs NZ Test: शमी-किशन को जगह नहीं, बुमराह को मिली बड़ी जिम्मेदारी, टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान

IND vs NZ Test:  न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. कुल 15 मेंबर्स को जगह मिली है. चार ट्रैवलिंग रिजर्व भी रखे गए हैं.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
IND vs NZ Test
Courtesy: Twitter

IND vs NZ Test: भारतीय क्रिकेट टीम को 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इसके लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. रोहित शर्मा की कप्ताीन में टीम इंडिया कीवियों के होश उड़ाने मैदान में उतरेगी. स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान नियुक्त किया गया है.

बुमराह को उपक्तान बनाकर BCCI ने यह संकेत दिया है कि बुमराह को रोहित शर्मा के बाद टेस्ट टीम के भविष्य के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है. इससे पहले बांग्लादेश सीरीज के लिए कोई उपकप्तान नहीं चुना गया था, लेकिन इस बार बुमराह को यह ज़िम्मेदारी दी गई है.

मोहम्मद शमी, किशन और यश दयाल बाहर

टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अभी तक फिट नहीं हो पाए हैं और उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है. शमी टखने की चोट से उबर रहे हैं. वहीं युवा गेंदबाज यश दलाल को जगह नहीं मिली. वहीं ईशान किशन की भी टेस्ट टीम में वापसी नहीं हुई है.



पहला टेस्ट कब

न्यूजीलैंड टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत दौरे पर आ रही है. पहला मैच बेंगलुरु में 16 अक्टूबर से होगा, जबकि आखिरी मैच अगले महीने नंबर में खत्म होगा.

भारत की टीम इस प्रकार है

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप।

ट्रैवलिंग रिजर्व- हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, मयंक यादव और प्रसिद्ध कृष्णा।

इंडिया टूर के लिए न्यूजीलैंड का स्क्वॉड

टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (पहले टेस्ट के लिए), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, विलियम ओरूर्क, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिशेल सेंटनर, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी (दूसरा और तीसरा टेस्ट), टिम साउदी, केन विलियमसन और विल यंग.