menu-icon
India Daily

IND vs NZ: इतिहास रचने के करीब R Ashwin, 3 विकेट लेते ही WTC में करेंगे बड़ा धमाका

R Ashwin: टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं. टेस्ट सीरीज में उनके पास बड़ा धमाका करने का मौका होगा.

auth-image
Edited By: India Daily Live
R Ashwin
Courtesy: Twitter

R Ashwin: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज 16 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है. बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से जीत के बाद अब रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम न्यूजीलैंड का सामना करने उतरेगी. न्यूजीलैंड की टीम 2021 के बाद पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज खेलेगी, पिछली बार उसे 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था.  न्यूजीलैंड अब तक भारत में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत सका है और इस बार भी टीम इंडिया अपना अजेय रिकॉर्ड कायम रखने के लिए तैयार है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली इस सीरीज में सभी की नजरें रविचंद्रन अश्विन पर होंगी.  अश्विन को हाल में बांग्लादेश से खिलाफ टेस्ट सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था. एक बार फिर अश्विन घरेलू पिचों पर कमाल दिखाने के लिए तैयार हैं. बेंगलुरु, पुणे और मुंबई में होने वाले तीन टेस्ट मैचों में उनकी फिरकी का जादू देखने को मिल सकता है.  

अश्विन के निशाने पर नाथन लियोन का रिकॉर्ड

अश्विन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने के करीब हैं.  उन्होंने 37 टेस्ट मैचों में 185 विकेट लिए हैं. अगर वह न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज में 3 विकेट और ले लेते हैं, तो ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन का रिकॉर्ड तोड़कर WTC में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. लियोन के नाम 43 टेस्ट मैचों में 187 विकेट हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के सबसे सफल गेंदबाज हैं अश्विन

न्यूजीलैंड के खिलाफ अश्विन का रिकॉर्ड भी शानदार है. उन्होंने 9 टेस्ट मैचों में 66 विकेट लिए हैं, जो भारत के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा हैं. उनके बाद न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी रिचर्ड हैडली ने 14 टेस्ट मैचों में 65 विकेट लिए हैं. भारत के पूर्व स्पिनर्स बिशन सिंह बेदी और ईरापल्ली प्रसन्ना ने क्रमशः 57 और 55 विकेट लिए हैं.