menu-icon
India Daily

'हम बिना किसी डर के', टॉम लैथम ने टीम इंडिया को दी ये चेतावनी

Tom Latham: न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने यह साफ कर दिया है कि वो भारत के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाएंगे. उन्होंने बताया कि वो श्रीलंका में भले ही हारकर आ रहे हैं, लेकिन भारत के खिलाफ पूरी तैयारी के साथ मैदान में होंगे.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Tom Latham
Courtesy: Twitter

Tom Latham: इसी महीने भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज होनी है. इसके लिए कीवी टीम का ऐलान हो गया है, जबकि टीम इंडिया का ऐलान होना बाकी है. न्यूजीलैंड की टीम को श्रीलंका दौरे पर 2-0 का क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था, इसके बाद भी टीम में बदलाव नहीं हुआ है. बस टिम साउदी की जगह टॉप लैथम कप्तानी करेंगे. इस सीरीज से पहले लैथम ने बड़ा बयान दिया है और ये बताया कि भारत के सामने किस रणनीति के साथ वो मैदान में उतरेंगे.

कप्तान टॉम लैथम ने कहा है कि उनकी टीम आगामी तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ में भारत के खिलाफ बिना किसी डर के आक्रामक खेल खेलेगी. लैथम ने बताया कि वो लगातार मिली चार हार का सिलसिला खत्म करना चाहेंगे, जिनकी वजह से न्यूजीलैंड के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो चुकी हैं.

भारत में न्यूजीलैंड का प्रदर्शन कैसा रहा है?

न्यूजीलैंड का भारत में अब तक का रिकॉर्ड खराब रहा है. उन्होंने 36 टेस्ट मैचों में केवल 2 जीत दर्ज की हैं, जिसमें उनकी जीतें 1969 में नागपुर और 1988 में मुंबई में हुई थीं.

श्रीलंका दौरे में निराशाजनक प्रदर्शन

हाल ही में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका दौरे पर पहला टेस्ट 63 रनों से गंवाया था और दूसरे टेस्ट में उन्हें पारी और 154 रनों से हार का सामना करना पड़ा था, जिसमें वे पहली पारी में मात्र 88 रनों पर सिमट गए थे.

आक्रामक खेल पर जोर

लैथम ने कहा 'भारत में हमने देखा है कि जो टीमें वहां अच्छा करती हैं, वे आक्रामक होती हैं, खासकर बल्लेबाजी में. वे कुछ शॉट खेलकर उन पर दबाव बनाते हैं, जो वहां जरूरी होता है. हम भी इसी योजना के साथ आगे बढ़ने की कोशिश करेंगे.श्रीलंका में हमने कुछ अच्छी चीजें कीं, भले ही परिणाम हमारे पक्ष में नहीं रहा, लेकिन हमारे पास बल्लेबाजी का अच्छा दृष्टिकोण था. हम उसी मानसिकता को जारी रखना चाहते हैं और एक ऐसा ब्रांड खेलना चाहते हैं जिस पर हमें गर्व हो.'

कप्तानी की नई जिम्मेदारी

लैथम पहले भी केन विलियमसन की गैरमौजूदगी में नौ बार टीम की कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन अब उनके पास स्थायी कप्तान के रूप में अपनी छाप छोड़ने का मौका है. इसे लेकर उन्होंने कहा 'अब जब मैं स्थायी कप्तान हूं, तो अपनी रणनीतियों को लागू करने का मौका मिलेगा. मैं टीम के खिलाड़ियों को खुद को साबित करने और नेतृत्व करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहता हूं, ताकि हम एक ऐसा खेल खेल सकें जिस पर हम गर्व कर सकें.'

टिम साउदी के खेलने पर निर्णय

लैथम का एक महत्वपूर्ण निर्णय यह होगा कि क्या वह टिम साउदी को टीम में बनाए रखें, क्योंकि पिछले एक साल में उनका प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में अच्छा नहीं रहा है. श्रीलंका में विल ओ'रूर्के ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, जबकि मैट हेनरी और बेन सियर्स भी चयन के लिए उपलब्ध हैं.

साउदी खेलेंगे

लैथम ने कहा 'साउदी ने बेंगलुरु में पिछले दौरे में सात विकेट लिए थे। उनके पास वर्षों का अनुभव है और उन्होंने हमारे लिए शानदार प्रदर्शन किया है.  हम उनकी विशेषज्ञता और विचारों का लाभ उठाना चाहेंगे.

भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज शेड्यूल

  • पहला टेस्ट- 16-20 अक्टूबर, बेंगलुरु
  • दूसरा टेस्ट- 24-28 अक्टूबर, पुणे
  • तीसरा टेस्ट- 1-5 नवंबर- वानखेड़े