IND vs NZ: टीम इंडिया के चार स्पिनरों का खिलाने के दांव के आगे पस्त हुई विपक्षी टीमें, चैंपियस ट्रॉफी के आंकड़े दे रहे गवाही
दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेली गई ICC चैंपियंस ट्रॉफी का फ़ाइनल मुकाबला भारत ने जीत लिया है. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम की हर तरफ सराहना हो रही है.
x
IND VS VS: दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेली गई ICC चैंपियंस ट्रॉफी का फ़ाइनल मुकाबला भारत ने जीत लिया है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम की हर तरफ सराहना हो रही है.
इस टूर्नामेंट के आंकड़ों को उठाकर देखें तो भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज मैच के हीरो रहे हैं. एक बार आंकड़ों पर नजर डालें तो देखने को मिलता है कि टीम में चार स्पिनरों को खिलाना बेहद सफल रहा.
चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट में वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 9 विकेट लिए. कुलदीप यादव ने 7 विकेट लिए. वहीं, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान 5-5 विकेट झटके.