menu-icon
India Daily

IND vs NZ: टीम इंडिया के चार स्पिनरों का खिलाने के दांव के आगे पस्त हुई विपक्षी टीमें, चैंपियस ट्रॉफी के आंकड़े दे रहे गवाही

दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेली गई ICC चैंपियंस ट्रॉफी का फ़ाइनल मुकाबला भारत ने जीत लिया है. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम की हर तरफ सराहना हो रही है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
india won w
Courtesy: x

IND VS VS: दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेली गई ICC चैंपियंस ट्रॉफी का फ़ाइनल मुकाबला भारत ने जीत लिया है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम की हर तरफ सराहना हो रही है.

इस टूर्नामेंट के आंकड़ों को उठाकर देखें तो भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज मैच के हीरो रहे हैं. एक बार आंकड़ों पर नजर डालें तो देखने को मिलता है कि टीम में चार स्पिनरों को खिलाना बेहद सफल रहा.

जहां तक आंकड़ों की बात है, तो पूरे टूर्नामेंट के दौरान हुए मैचों में भारत ने 4 स्पिन गेंदबाज खेलाए। इसमें वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा का नाम शामिल है.

चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट में वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 9 विकेट लिए. कुलदीप यादव ने 7 विकेट लिए. वहीं, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान 5-5 विकेट झटके.