IND VS VS: दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेली गई ICC चैंपियंस ट्रॉफी का फ़ाइनल मुकाबला भारत ने जीत लिया है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम की हर तरफ सराहना हो रही है.
इस टूर्नामेंट के आंकड़ों को उठाकर देखें तो भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज मैच के हीरो रहे हैं. एक बार आंकड़ों पर नजर डालें तो देखने को मिलता है कि टीम में चार स्पिनरों को खिलाना बेहद सफल रहा.
Varun Chakravarthy - 9 wickets.
— Huzaifa (@Huzaifa_Says11) March 9, 2025
Kuldeep Yadav - 7 wickets.
Axar Patel - 5 wickets.
Ravindra Jadeja - 5 wickets.
Indian spinners have dominated in Champions Trophy 2025 and also all other teams came up with many spinners but home team Pakistan included only 1. The pathetic… pic.twitter.com/MsXZjYwDNx
जहां तक आंकड़ों की बात है, तो पूरे टूर्नामेंट के दौरान हुए मैचों में भारत ने 4 स्पिन गेंदबाज खेलाए। इसमें वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा का नाम शामिल है.
Varun Chakravarthy - 9 wickets.
— Ahmad Haseeb (@iamAhmadhaseeb) March 9, 2025
Kuldeep Yadav - 7 wickets.
Axar Patel - 5 wickets.
Ravindra Jadeja - 5 wickets.
Indian spinners have dominated in Champions Trophy 2025 and also all
other teams came up with many spinners but home team Pakistan included only 1. #INDvsNZ pic.twitter.com/Nv0OyNVgRm
चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट में वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 9 विकेट लिए. कुलदीप यादव ने 7 विकेट लिए. वहीं, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान 5-5 विकेट झटके.