menu-icon
India Daily

IND vs NZ: श्रेयस अय्यर ने की न्यूजीलैंड के गेंदबाज की जमकर पिटाई, एक ही ओवर में जड़े 3 चौके, देखें VIDEO

इस मुकाबले में अय्यर ने एक बार फिर से अपने आपको नंहर 4 पर खेलते हुए साबित किया और अऱ्धशतक लगा दिया. हालांकि, इस मुकाबले के दौरान उन्होंने एक ही ओवर में 3 चौके जड़े और ऐसे समय में जब टीम इंडिया ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल का विकेट गंवा दिया था.

Shreyas Iyer
Courtesy: Social Media

Shreyas Iyer, IND vs NZ: भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए चैंपियंस ट्रॉफी में दुबई में अर्धशतक लगाया है. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने शुरूआत में 3 विकेट गंवा दिए थे और मेन इन ब्लू संकट में घिरी हुई नजर आ रही थी. हालांकि, इसके बाद श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभाला और उन्होंने अक्षर पटेल के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी की.

इस मुकाबले में अय्यर ने एक बार फिर से अपने आपको नंहर 4 पर खेलते हुए साबित किया और अऱ्धशतक लगा दिया. हालांकि, इस मुकाबले के दौरान उन्होंने एक ही ओवर में 3 चौके जड़े और ऐसे समय में जब टीम इंडिया ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल का विकेट गंवा दिया था. वे टीम इंडिया के लिए नंबर पर खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया है.

श्रेयय अय्यर ने एक ओवर में लगाए 3 चौके

दरअसल, भारत की पारी की 17वां ओवर चल रहा था और इस ओवर में न्यूजीलैंड की तरफ से तेज गेंदबाज विलियम ओरूक गेंदबाजी करने के लिए आए. अय्यर उनके ऊपर कहर बनकर टूटे और उनके एक ही ओवर में 3 चौके लगा दिए. उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी की और टीम के लिए संकटमोचक बने. अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया.

अय्यर ने 3 विकेट गिरने के बाद भारत की पारी को संभाला और 75 गेंदों पर अर्धशतक लगा दिया. ये उनके वनडे करियर का सबसे धीमा अर्धशतक है लेकिन ऐसे समय में आया है, जब टीम इंडिया संघर्ष कर रही थी.