IND vs NZ: श्रेयस अय्यर का बड़ा कारनामा, विराट कोहली के इस रिकॉर्ड को किया अपने नाम
कीवी टीम के खिलाफ अय्यर ने बेहतरीन बल्लेबाजी को और भारत को 250 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. श्रेयस ने टीम इंडिया के लिए 79 रनों की पारी खेलकर एक रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया.
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी का ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले के दौरान टीम इंडिया एक समय मुश्किल में नजर आ रही थी लेकिन श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी की और अर्धशतक लगाकर टीम के संकटमोचक बने और 79 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इसी के साथ अय्यर ने दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के एक रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है.
कीवी टीम के खिलाफ अय्यर ने बेहतरीन बल्लेबाजी को और भारत को 250 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. श्रेयस ने टीम इंडिया के लिए 79 रनों की पारी खेलकर एक रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया. बता दें कि टीम इंडिया के लिए विराट कोहली, रोहित शर्मा और शुभमन गिल तीनों ही टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज खास नहीं कर सके और मेन इन ब्लू ने 50 रनों के भीतर ही 3 विकेट गंवा दिया था.
श्रेयस अय्यर ने किया कारनामा
श्रेयस ने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की और इसी वजह से भारत ने एक लड़ने लायक स्कोर खड़ा कर दिया. स्टार बल्लेबाज ने मुकाबले में 98 गेंदों का सामना करते हुए 79 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चोके और 2 छक्के निकले. इसी के साथ उन्होंने कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी में नंबर 4 पर खेलते हुए भारत के लिए कोहली ने सबसे बड़ा स्कोर बनाया था. कोहली ने नाबाद 79 रनों की पारी खेली थी और अब अय्यर ने उनके इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. उन्होंने नंबर चार पर खेलते हुए 79 रन बनाए. बता दें कि उनकी ये पारी दुबई की कठिन पिच पर शानदार बल्लेबाजी की और टीम इंडिया को संकट से निकाला.
भारत ने 249 रन बनाए
कीवी टीम के खिलाफ टीम इंडिया की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही और मेन इन ब्लू ने 249 रनों का स्कोर खड़ा किया. ऐसे में भारत के गेंदबाजों के लिए ये एक कड़ी चुनौती होने वाली है.
Also Read
- 'विराट कोहली 0 हैं...', पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने बाबर आजम से तुलना पर दिया चौंकाने वाला बयान
- पाकिस्तान की खुली पोल, स्टेडियम पर 1280 करोड़ खर्च करने के बाद भी थोड़ी बारिश भी नहीं झेल पाया लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम, देखें VIDEO
- 50 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलेंगे कोहली! वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स ने विराट को लेकर क्यों किया ये चौंकाने वाला दावा?