menu-icon
India Daily

IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के बाद रोहित-विराट का दिखा अलग अंदाज, जश्न में दुबे 'रो-को' ने किया 'स्टंप डांस'

ICC चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा स्टंप डांस करते दिखे।

auth-image
Edited By: Garima Singh
roko
Courtesy: x

IND vs NZ: ICC चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा स्टंप डांस करते दिखे. दोनों बल्लेबाजों ने स्टंप उठाकर डांडिया करते हुए अलग अंदाज में जश्न मनाया. जीत के जश्न में डूबे टीम इंडिया के प्लेयर्स भावुक भी दिखे.

दोनों प्लेयर्स ने डांडिया खेलने के बाद एक-दूसरे को गले लगाया और कैमरे के सामने पोज भी दिए. जब विजयी रन बने, तो पूरा भारतीय खेमा मैदान पर उतर आया. रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह 2013 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी की जीत को याद करते हुए 'गंगनम स्टाइल' डांस करते नजर आए.

जडेजा ने भारत और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के बीच हाथ मिलाने और एक-दूसरे का अभिवादन करने के दौरान मुख्य कोच गौतम गंभीर को भी गोद में उठा लिया. भारत की जीत दर्ज करने के बाद विराट कोहली ड्रेसिंग रूम में दहाड़े. सबसे पहले उन्होंने सहायक कोच अभिषेक नायर को गले लगाया. फिर, वे गंभीर के पास गए और उन्हें गले लगाकर अपनी खुशी जाहिर की.