IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबले से पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा भगवान को याद करते हुए दिखाई दिए. बता दें कि टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में लगातार जीत हासिल की है और 4 मुकाबले जीतकर पाइनल में जगह बनाई है. ऐसे में पहली गेंद डालने से पहले कप्तान रोहित भगवान को याद करते हुए दिखाई दिए और इसकी तस्वीरें सामने आई हैं.
बता दें कि फाइनल मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर से टॉस हार गए. ऐसे में भारत को पहले गेंदबाजी करने का मौका मिला. फाइनल मैच से पहले रोहित भगवान से भारत की जीत के लिए प्रार्थना करते हुए दिखाई दिए. दरअसल, पिछले एक साल के अंदर भारत का ये दूसरा आईसीसी फाइनल मैच है और ऐसे में रोहित अपनी कप्तनी में इस ट्रॉफी को अपने नाम करना चाहेंगे.
दरअसल, न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद उनके लिए बैटिंग करने के लिए विल यंग और रचिन रविंद्र मैदान पर उतरे. तो वहीं भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने पहला ओवर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को दिया. इसके बाद पहली गेंद होने से पहले रोहित भारत की जर्सी पकड़कर भगवान से प्रार्थना करते हुए दिखाई दिए.
Rohit Sharma praying to God with his hands on the India on his shirt.
— CricketGully (@thecricketgully) March 9, 2025
[JioHotstar] pic.twitter.com/lv0zsfECg4
रोहित का ऐसा करते हुए तस्वीरें सामने आई हैं. इसमें भारतीय कप्तान को भगवान से प्रर्थना करते हुए देखा गया है. बता दें कि रोहित ने अपनी कप्तानी में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में पाइनल में जीचत दिलाई थी और अब वे एख औऱ ट्रॉफी अपनी कप्तानी में भारत को दिलाना चाहेंगे.