menu-icon
India Daily

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ इतिहास रचेंगें रोहित शर्मा, इस खास रिकॉर्ड को बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बनेंगे हिटमैन

Rohit Sharma: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार खेल दिखाया है. रोहित अगर फाइनल में 79 रन बना लेते हैं, तो वे खास रिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे.

Rohit Sharma
Courtesy: Social Media

Rohit Sharma: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार खेल दिखाया है. भारत ने इस मेगा इवेंट के फाइनल में अपनी जगह बना ली है और उन्हें 9 मार्च को न्यूजीलैंड का दुबई में सामना करना है. ऐसे में इस मुकाबले में रोहित एक बड़ी रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. रोहित अगर फाइनल में 79 रन बना लेते हैं, तो वे खास रिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे.

बता दें कि टीम इंडिया के लिए रोहित का बल्ला कुछ खास नहीं चला है औप ऐसे में फैंस को उम्मीद होगी कि शर्मा बड़ा स्कोर बनाएं और भारत को जीत दिलाएं. इसी कड़ी में अगर रोहित को एक खास रिकॉर्ड तक पहुंचना है, तो उनको बल्ले से रन बनाने होंगे और भारत को आईसीसी ट्रॉफी में जीत दिलानी होगी. 

रोहित शर्मा बना सकते हैं खास रिकॉर्ड

रोहित अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 79 रन बना लेते हैं, तो वे दुबई के मैदान पर 500 रन बना लेंगे. इसी के साथ वे वनडे क्रिकेट में इस मैदान पर 500 रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. इस समय रोहित के नाम पर इस मैदान में 421 रन दर्ज हैं और अब फाइनल मुकाबले में उनके पास बड़ा मौका है कि वे इस मील के पत्थर को हासिल करें.

हिटमैन का निराशाजनक प्रदर्शन

इस मेगा इवेंट में रोहित के बल्ला खामोश रहा है और ऐसें उम्मीद होगी कि वे फाइनल मुकाबले में रन बनाएं. हिटमैन अगर इस मैच में रन बनाते हैं, तो भारत के लिए ट्रॉफी जीतना आसान होने वाला है. शर्मा से फैंस को उम्मीद होगी कि वे फाइनल मुकाबले में शतकीय पारी खेलें और भारत को अपनी कप्तानी में दूसरी आईसीसी ट्रॉफी दिलाएं. 

दुबई में फाइनल मुकाबला 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में फाइनल मुकाबले के लिए मंच पूरी तरह से सज चुका है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला रविवार यानी 9 मार्च को खेला जाना है और इन दोनों टीमों ने ही टूर्नामेंट में अब तक शानदार खेल दिखाया है.