IND vs NZ: हार्दिक पांड्या ने एक ओवर में लुटाए 16 रन, गुस्से में रोहित शर्मा ने दी 'गाली', वीडियों में देखें क्या कहा?
IND vs NZ: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ शुरुआत की. इसी कड़ी में रचिन रविंद्र ने हार्दिक पांड्या के एक ओवर में ही 16 रन जड़ दिए. इसके बाद कैमरा कप्तान रोहित शर्मा की तरफ गया, तो वे हार्दिक को गाली देते हुए नजर आए. इसका वीडियो भी सामने आया है, जहां पर रोहित को कुछ कहते हुए देखा जा सकता है.
IND vs NZ: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ शुरुआत की. इसी कड़ी में रचिन रविंद्र ने हार्दिक पांड्या के एक ओवर में ही 16 रन जड़ दिए. इसके बाद कैमरा कप्तान रोहित शर्मा की तरफ गया, तो वे हार्दिक को गाली देते हुए नजर आए. इसका वीडियो भी सामने आया है, जहां पर रोहित को कुछ कहते हुए देखा जा सकता है.
बता दें कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के पिछले 3 मुकाबले से एक तेज गेंदबाज के साथ खेल रही है. तो वहीं दूसरे पेसर के रूप में टीम इंडिया हार्दिक पांड्या का इस्तेमाल कर रही है. ऐसे में फाइनल मैच में भी रोहित ने ऐसा ही किया और हार्दिक को दूसरे तेज गेंदबाज के रूप में इस्तेमाल किया लेकिन वे फाइनल मैच में वे अपनी भूमिका पर खरे नहीं उतर सके.
रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या को दी गाली
दरअसल, न्यूजीलैंड की पारी का चौथा ओवर था और हार्दिक ने इससे पहले अपने फर्स्ट ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी की थी. ऐसे में वे दूसरे ओवर में भी बॉलिंग करने के लिए मैदान में आए लेकिन पांड्या को खिलाफ इस ओवर में रचिन रविंद्र ने आक्रामक रूख अपनाकर उनकी कुटाई शुरू कर दी. रविंद्र ने पांड्या के एक ओवर में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 16 रन बना डाले.
हार्दिक द्वारा महंगा ओवर डाले जाने के बाद रोहित थोड़ा गुस्से में दिखाई दिए. वे हार्दिक को देखकर कुछ कह रहे थे, जिससे ये अंदाजा लगाया गया कि रोहित पांड्या को गाली दे रहे थे. इसका वीडियो भी सामने आया है और इसमें रोहित को कुछ अपशब्द कहते हुए देखा जा सकता है. हालांकि, वे क्या कह रहे हैं, इसको लेकर कुछ भी साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता है.
Also Read
- IND vs NZ: कुलदीप यादव ने रचिन रविंद्र की बिखेरी गिल्लियां, उड़ा दिए स्टंपस, देखें VIDEO
- IND vs NZ: फाइनल मैच से पहले भगवान को याद करते हुए नजर आए रोहित शर्मा, देखें तस्वीरें
- IND vs NZ Champions Trophy Final: रोहित ने ब्रायन लारा के इस शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी की, मैच शुरू होने से पहले क्या हुआ ऐसा?