IND vs NZ: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ शुरुआत की. इसी कड़ी में रचिन रविंद्र ने हार्दिक पांड्या के एक ओवर में ही 16 रन जड़ दिए. इसके बाद कैमरा कप्तान रोहित शर्मा की तरफ गया, तो वे हार्दिक को गाली देते हुए नजर आए. इसका वीडियो भी सामने आया है, जहां पर रोहित को कुछ कहते हुए देखा जा सकता है.
बता दें कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के पिछले 3 मुकाबले से एक तेज गेंदबाज के साथ खेल रही है. तो वहीं दूसरे पेसर के रूप में टीम इंडिया हार्दिक पांड्या का इस्तेमाल कर रही है. ऐसे में फाइनल मैच में भी रोहित ने ऐसा ही किया और हार्दिक को दूसरे तेज गेंदबाज के रूप में इस्तेमाल किया लेकिन वे फाइनल मैच में वे अपनी भूमिका पर खरे नहीं उतर सके.
दरअसल, न्यूजीलैंड की पारी का चौथा ओवर था और हार्दिक ने इससे पहले अपने फर्स्ट ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी की थी. ऐसे में वे दूसरे ओवर में भी बॉलिंग करने के लिए मैदान में आए लेकिन पांड्या को खिलाफ इस ओवर में रचिन रविंद्र ने आक्रामक रूख अपनाकर उनकी कुटाई शुरू कर दी. रविंद्र ने पांड्या के एक ओवर में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 16 रन बना डाले.
Rohit Sharma After Hardik Pandya Over😂😂😂 #Final #indvsnzfinal pic.twitter.com/uZdiQnLbxa
— Satyajit 𝕏 (@satyajit_i) March 9, 2025
हार्दिक द्वारा महंगा ओवर डाले जाने के बाद रोहित थोड़ा गुस्से में दिखाई दिए. वे हार्दिक को देखकर कुछ कह रहे थे, जिससे ये अंदाजा लगाया गया कि रोहित पांड्या को गाली दे रहे थे. इसका वीडियो भी सामने आया है और इसमें रोहित को कुछ अपशब्द कहते हुए देखा जा सकता है. हालांकि, वे क्या कह रहे हैं, इसको लेकर कुछ भी साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता है.