Champions Trophy 2025

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में रोहित शर्मा के पास बड़ा मौका, सचिन तेंदुलकर के बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकते हैं हिटमैन

हित ने वनडे में कप्तान के तौर पर खेलते हुए 53 मैचों में 2387 रन बनाए हैं और भारत के लिए क्तान के तौर पर सबसे अधिक रन बनाने के मामले में रोहित सातवें स्थान पर मौजूद हैं. तो वहीं इस फॉर्मेंट में कप्तान के तौर पर खेलते हुए तेंदुलकर ने 73 मैचों में 2454 रन बनाए थे. ऐसे में अगर रोहित  68 रन और बना लेते हैं, तो वे छठे स्थान पर पहुंच सकते हैं.

Social Media

Rohit Sharma: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. रोहित ने टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में बेहतरीन शतक लगाया था और अब उनके सामने सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड है. तेंदुलकर को खास रिकॉर्ड को रोहित तोड़ सकते हैं. बता दें कि शर्मा ये कारनामा न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में हिटमैन तेंदुलकर के बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकते हैं.

कीवी टीम के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले के दौरान अगर रोहित अर्धशतक लगा देते हैं, तो वे सचिन को पीछे छोड़ खास लिस्ट में छठे स्थान पर पहुंच जाएंगे. फिलहाल रोहित इस सूची में सातवें नंबर पर काबिज हैं और वे तेंदुलकर को पीछे छोड़ छठे नंबर पर आ सकते हैं. शर्मा इस टूर्नामेंट में अब तक एक भी शतक नहीं लगा सके हैं और वे कीवी टीम के खिलाफ ये कारनाम करना चाहेंगे.

रोहित शर्मा सचिन तेंदुलकर को छोड़ सकते हैं पीछे

दरअसल, रोहित ने वनडे में कप्तान के तौर पर खेलते हुए 53 मैचों में 2387 रन बनाए हैं और भारत के लिए क्तान के तौर पर सबसे अधिक रन बनाने के मामले में रोहित सातवें स्थान पर मौजूद हैं. तो वहीं इस फॉर्मेंट में कप्तान के तौर पर खेलते हुए तेंदुलकर ने 73 मैचों में 2454 रन बनाए थे. ऐसे में अगर रोहित  68 रन और बना लेते हैं, तो वे छठे स्थान पर पहुंच सकते हैं.

एंमएस धोनी सबसे ऊपर

भारत के लिए वनडे क्रिकेट में कप्तान के तौर पर खेलते हुए सबसे अधिक रन एमएस धोनी ने बनाए हैं. धोनी ने 200 मुकाबले खेलते हुए 6641 रन बनाए हैं और वे इस लिस्ट में सबसे ऊपर काबिज हैं.

न्यूजीलैंड से होगा भारत का सामना

भारतीय टीम रविवार को दुबई के मैदान पर न्यूजीलैंड का सामना करने वाली है. इस मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया इस ग्रुप में टॉप करना चाहेगी. इस मैच में फैंस को रोहित से शतक की उम्मीद होगी कि वे बड़ी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाएं.