IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में रोहित शर्मा बनाया बड़ा रिकॉर्ड, सनथ जयसूर्या को छोड़ा पीछे
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मे रोहित शर्मा का बल्ला जमकर हल्ला बोला. इसी के साथ उन्होंने एक खास रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है. रोहित ने इस फाइनल मैच में अर्धशतकीय पारी खेली और इसी के साथ उन्होंने श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या को पीछे छोड़ दिया है.
IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मे रोहित शर्मा का बल्ला जमकर हल्ला बोला. इसी के साथ उन्होंने एक खास रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है. रोहित ने इस फाइनल मैच में अर्धशतकीय पारी खेली और इसी के साथ उन्होंने श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या को पीछे छोड़ दिया है. रोहित ने भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के खास क्लब में भी एंट्री मार ली है.
रोहित ने पाइनल में ताबड़तोड़ शुरुआत की और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की. इसी के साथ रोहित ने किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में 50 से अधिक का स्कोर बनाया है. तो वहीं शर्मा ने और भी कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. इसके अलावा युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की और भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई.
रोहित शर्मा ने सनथ जयसूर्या को छोड़ा पीछे
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में कप्तान के तौर पर सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. बता दें कि कप्तान के तौर पर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के नाम पर दर्ज है. गांगुली ने टीम इंडिया के लिए साल 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए 117 रन बनाए थे.
इस मामले में अब रोहित दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं और उन्होंने 76 रनों की पारी खेली है. इस मामले में उन्होंने सनथ जयसूर्या को पीछे छोड़ा है. जयसूर्या ने साल 2002 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में 74 रनों की पारी खेली थी और अब उन्हें पीछे छोड़ते हुए दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. इस मामले में चौथे स्थान पर साउथ अफ्रीका के हेंसी क्रोनिए मौजूद हैं, जिन्होंने 1998 में नाबाद 61 रनों की पारी खेली थी.
रोहित शर्मा की शानदार बल्लेबाजी
रोहित शर्मा ने फाइनल मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की और 83 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 3 छक्के निकले.
Also Read
- IND vs NZ: मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, इस अनचाही लिस्ट में हुए शामिल
- IND vs NZ: विराट कोहली हुए आउट तो मायूस हुईं वाइफ अनुष्का शर्मा, कैमरे में कैद हुआ स्टेडियम में बैठीं एक्ट्रेस का रिएक्शन
- IND vs NZ: सेमीफाइनल के हीरो विराट कोहली फाइनल में निकले 'जीरो', वीडियो में देखें ब्रेसवेल के सामने कैसे किया सरेंडर?