IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मे रोहित शर्मा का बल्ला जमकर हल्ला बोला. इसी के साथ उन्होंने एक खास रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है. रोहित ने इस फाइनल मैच में अर्धशतकीय पारी खेली और इसी के साथ उन्होंने श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या को पीछे छोड़ दिया है. रोहित ने भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के खास क्लब में भी एंट्री मार ली है.
रोहित ने पाइनल में ताबड़तोड़ शुरुआत की और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की. इसी के साथ रोहित ने किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में 50 से अधिक का स्कोर बनाया है. तो वहीं शर्मा ने और भी कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. इसके अलावा युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की और भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई.
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में कप्तान के तौर पर सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. बता दें कि कप्तान के तौर पर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के नाम पर दर्ज है. गांगुली ने टीम इंडिया के लिए साल 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए 117 रन बनाए थे.
Milestone 🚨 - 2500* ODI runs and counting as Captain of #TeamIndia
— BCCI (@BCCI) March 9, 2025
Keep going, Ro 💙
Live - https://t.co/OlunXdzr5n #INDvNZ #ChampionsTrophy #Final pic.twitter.com/N1bTwfPBCa
इस मामले में अब रोहित दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं और उन्होंने 76 रनों की पारी खेली है. इस मामले में उन्होंने सनथ जयसूर्या को पीछे छोड़ा है. जयसूर्या ने साल 2002 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में 74 रनों की पारी खेली थी और अब उन्हें पीछे छोड़ते हुए दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. इस मामले में चौथे स्थान पर साउथ अफ्रीका के हेंसी क्रोनिए मौजूद हैं, जिन्होंने 1998 में नाबाद 61 रनों की पारी खेली थी.
रोहित शर्मा ने फाइनल मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की और 83 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 3 छक्के निकले.