menu-icon
India Daily

IND vs NZ: न्यूजीलैंड से निपटने के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने की खास तैयारी, जानें दोनों का क्या है मास्टरप्लान

IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम को रविवार को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड का सामना करना है. इस मुकाबले से पहले दोनों टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है. गिल और रोहित ने तय समय से पहले ही आईसीसी की क्रिकेट एकैडमी पहुंच गए. यहां पर भारत के सलामी बल्लेबाजों ने खास तैयारी की और खूब अभ्यास किया.

Rohit Sharma Shubman Gill
Courtesy: IDL

IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम को रविवार को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड का सामना करना है. इस मुकाबले से पहले दोनों टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है और जमकर अभ्यास कर रही है. इसी कड़ी में भारत के कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान शुभमन गिल ने कीवी टीम के गेंदबाजों से निपटने के लिए खास तैयारी की है.

बता दें कि गिल और रोहित ने तय समय से पहले ही आईसीसी की क्रिकेट एकैडमी पहुंच गए. यहां पर भारत के सलामी बल्लेबाजों ने खास तैयारी की और खूब अभ्यास किया. दरअसल, फाइनल मैच में रोहित और गिल का बल्ला चलना बहुत ही जरूरी है क्योंकि टीम इंडिया को पाइनल मुकाबले में अच्छी शुरुआत मिलना बहुत ही जरूरी है.

रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने किया अभ्यास

दरअसल, रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने आईसीसी क्रिकेट एकैडमी में अभ्यास किया और समय से पहले ही यहां पर पहुंच गए थे. तो वहीं टीम के बाकी खिलाड़ी होटल में मौजूद थे और सभी टीम बस के साथ स्टेडियम के लिए निकल गए. तो वहीं ये दोनों खिलाड़ी नेट में अभ्यास करते रहे, जो भारत के लिए फाइनल मैच में ओपन करने वाले हैं.

रोहित और गिल ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों से निपटने के लिए ये खास अभ्यास किया है. हालांकि, पूरी टीम इसके बाद स्टेडियम पहुंच गई है और ये दोनों खिलाड़ी बाद में टीम के साथ जुड़ेंगे. वहां पर पूरी टीम मौजूद होगी और ये दोनों खिलाड़ी भी टीम के साथ जुड़ जाएंगें.

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में होगा जबरदस्त मुकाबला

भारत और न्यूजीलैंड के बीच ये मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा. ऐसे में दोनों टीम में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं और वे अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे. इससे पहले साल 2000 में ये दोनों चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में आमने-साामने आई थी और उस मुकाबले में भारत को 4 विकेट से हार  का सामना करना पड़ा था. ऐसे में भारतीय टीम अपनी उस हार का बदला लेना चाहेगी.